आजतक के मंच पर शनिवार को लेजेंड्री सिंगर और भारत रत्न स्वर कोकिला रहीं लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई. आजतक ने एक खास इवेंट का आयोजन किया है, जिसक नाम रखा गया "श्रद्धांजलि: तुम मुझे भुला ना पाओगे". इस शानदार इवेंट में दिवंगत गायिका लता मंगेशकर को याद किया गया. भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के कई नामी गीतकारों ने इस मंच पर लता मंगेशकर से जुड़े किस्से-कहानियों को साझा किया और बीते दिनों को याद किया. इस इवेंट के दौरान अभिनेता धर्मेंद्र ने भी शिकरत की. धर्मेंद्र ने लता जी के साथ बिताए पलों को याद किया और उनकी फिल्म के लिए लता जी के द्वारा पहला गाने का वो किस्सा सुनाया जब उन्होंने अपने सभी दोस्तों को खत लिख दिए थे. देखें क्या बोले धर्मेंद्र.