मैरिटल रेप पर एक फिल्म बनी है लकीरें, जो 3 नवंबर रिलीज हो रही है. इसमें पति-पत्नी के बीच के संवाद, सामंजस्य की बात बड़ी बखूबी से बताई गई है. फिल्म में आशुतोष राणा, गौरव चोपड़ा, टिया बाजपेयी, बिदिता अहम किरदार में हैं. पूरी टीम ने आजतक डिजिटल से खास बातचीत में बताया कि महिलाओं के सम्मान, उन पर होने वाले अत्याचार कैसे कम होंगे.