सुनील शेट्टी इन दिनों 23 मई को रिलीज हो रही फिल्म केसरी वीर का प्रमोशन कर रहे हैं. उनके साथ इस फिल्म में सूरज पंचोली, आकांक्षा, विवेक ओबरॉय ने काम किया है. फिल्म की कहानी मुगल शासकों का सोमनाथ मंदिर पर अटैक करने की घटना से जुड़ी है. इस फिल्म पर बात करने के साथ सुनील शेट्टी ने देशभक्ति के जज्बे, बॉर्डर 2 में अहान का डेब्यू और आथिया को लेकर हुई कंट्रोवर्सी पर बात की. सूरज ने बताया कि कितना बड़ा वक्त ट्रोलिंग में बीता, उस वक्त मां ने कैसे परिवार संभाला. केसरी वीर से कमबैक कर हे सूरज की क्या उम्मीदें हैं. ये सारी दिलचस्प बातें सुनने के लिए देखें ये खास इंटरव्यू.