सोशल मीडिया के जमाने में टैलेंटेड लोग अपना मुकाम हासिल कर ही लेते हैं. बस जरूरत थोड़ी सी हिम्मत और जिद की होती है. अगर मन में ठान लें, तो आपको आपकी मंजिल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता. यूट्यूबर रचित रोझा की कहानी भी कुछ ऐसी है. रचित के अंदर कुछ कर गुजरने की जिद थी, जिसकी बदौलत आज वो सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं. जानते हैं कि रचित ने कम समय में 0 से मिलियन्स सब्सक्राइबर कैसे बनाए.
IIT की तैयारी कर रहे थे रचित
दिल्ली के रहने वाले रचित IIT की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान उन्हें एहसास हुआ कि वो ये नहीं करना चाहते हैं. रचित बताते हैं, 'मेरे पापा चाहते थे कि मैं इंजीनियर बनूं. पर मुझे पता था कि मैं ये नहीं कर सकता. एक दिन मैंने आशीष चंचलानी का वीडियो देखा था, जिसमें उन्होंने सारे कैरेक्टर खुद प्ले किए थे. फिर सोचा कि ये भी एक फील्ड है, जो मैं कर सकता हूं.'
'इसके बाद मैंने अपनी पहली वीडियो बनाई. लोगों ने बहुत सुनाया. यार तू लुगाई बन रहा है. नचनिया बनेगा. ये सब रिएक्शन हुआ करते थे. लोगों के ऐसे कमेंट्स सुनकर बुरा लगता था, लेकिन फिर सोचा कोई दिक्कत नहीं है. सब झेल लेंगे, क्योंकि अब ये करना है. मैं वीडियो शेयर नहीं करता था. डर लगता कि लोग मजाक बनाएंगे. फिर धीरे-धीरे मैंने कुछ वीडियोज शेयर करना शुरू किया. कई लोगों ने मजाक बनाया. वहीं एक-दो ने तारीफ की. मैंने फाइट की. फिर मैंने घर पर बताया कि मुझे वीडियो बनाने का शौक है. मम्मी ने कहा कि वीडियो बना सकते हो, लेकिन पढ़ाई भी करनी होगी.'
'वहीं पापा ने वीडियोज बनाने के लिये साफ मना कर दिया. मैंने पापा से झूठ बोला कि ठीक है अब नहीं बनाऊंगा. पर मैं बनाता रहा.'
जीती जिंदगी की जंग
एक इंटरव्यू में अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए रचित बताते हैं, 'मेरी जिंदगी में एक डार्क स्टेज आया. मेरी दादी को टीबी थी, उनसे मुझे टीबी हुई. बच गया बस. मर भी सकता था. अगर इलाज महंगा होता, तो नहीं बच सकता था. मां ने मेरे बर्तन भी अलग कर दिए थे, जो कि ठीक भी था. ऐसा लगता था कि अब जिंदगी में कोई नहीं है. एक रूम था, पलंग था और मैं था. टीबी होने के बावजूद मैं वीडियोज बनाता रहा. मैं दिखने में भी बहुत बदसूरत हो गया था. टीबी के वक्त 42 किलो का हो गया था.'
आगे उन्होंने ये भी बताया कि एक शख्स ने उनका पहला वायरल वीडियो डिलीट कर दिया था. वो काफी डर गए थे. उस समय रचित खूब रोए भी. पर उन्होंने हार नहीं मानी. उस वीडियो को फिर से यूट्यूब पर डाला और वायरल हो गए. रचित ने 0 से शुरूआत की थी. वो इंडिया के जाने-माने यूट्यूबर में से एक हैं.
रचित कहते हैं कि आज उनके पास गाड़ी, घर, पैसा और फैंस सबकुछ है. रचित देसी वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं. रचित के मुताबिक, परेशानी 9 से 6 की जॉब में नहीं है. परेशानी उसमें है जब आप घर आने के बाद अपनी नौकरी को कोसते हैं. यूट्यूबर ने यूट्यूबर बनने की ठानी और आज दुनिया उनकी कायल है. इसलिये कहते हैं, 'जिद करो, आगे बढ़ो.'
aajtak.in