दो पत्नियों को एक साथ रखता है Youtuber, इतनी ड्रामेटिक है अरमान मलिक की लव लाइफ

अरमान का यूट्यूब पर Family Fitness के नाम से चैनल है, जिसपर वो अपनी फैमिली से जुड़े दिलचस्प व्लॉग्स शेयर करते हैं. उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. लोग ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आखिर अरमान मलिक ने दो शादियां क्यों कीं और उनकी दोनों पत्नियों को एक साथ रहने में क्या कोई दिक्कत नहीं होती है?

Advertisement
अरमान मलिक और उनकी फैमिली अरमान मलिक और उनकी फैमिली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

एक पति और दो पत्नियां...आपने फिल्मों में तो कई ऐसी दिलचस्प कहानियां सुनी और देखी होंगी, लेकिन यूट्यूबर अरमान मलिक ऐसी ही जिंदगी जीते हैं. अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं, जो एक साथ एक ही घर में रहती हैं. दो शादियों को लेकर अरमान सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. 

ड्रामेटिक है अरमान की लव लाइफ

अरमान का यूट्यूब पर Family Fitness के नाम से चैनल है, जिसपर वो अपनी फैमिली से जुड़े दिलचस्प व्लॉग्स शेयर करते हैं. उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. लोग ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आखिर अरमान मलिक ने दो शादियां क्यों कीं और उनकी दोनों पत्नियों को एक साथ रहने में क्या कोई दिक्कत नहीं होती है?

Advertisement

सभी जानते हैं कि अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं. एक पत्नि का नाम पायल है और दूसरी का नाम कृतिका है. अरमान ने साल 2011 में पायल के साथ पहली शादी की थी. इसके बाद साल 2018 में उन्होंने अपनी वाइफ की बेस्ट फ्रेंड कृतिका से दूसरी शादी रचाई. 

सबसे खास बात ये है कि अरमान मलिक की दोनों शादियां लव मैरिज हैं. उन्हें पहले पायल से प्यार हुआ था, तब उन्होंने पायल संग शादी रचाकर उन्हें अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया. अरमान से शादी के बाद पायल की कृतिका से दोस्ती हुई थी. कृतिका संग अरमान की पत्नी पायल की दोस्ती इतनी अच्छी हो गई कि कृतिका उनके घर आने-जाने लगीं और इस तरह अरमान की कृतिका (दूसरी पत्नी) से पहली मुलाकात हुई. 

 

कुछ टाइम बाद अरमान को अपनी पत्नी की फ्रेंड कृति पसंद आ गईं और उन्होंने कृतिका को गर्लफ्रेंड बनने का ऑफर दिया. धीरे-धीरे अरमान और कृतिका को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. हैरानी की बात ये है कि अरमान ने कृतिका और पायल दोनों से ही कोर्ट मैरिज की है और दोनों लड़कियों से अरमान ने प्यार होने के 6-7 दिन में ही शादी रचाई. 

Advertisement

अरमान की दूसरी शादी पर कैसा था पहली पत्नी का रिएक्शन?
अरमान की दूसरी शादी का पता चलने पर उनकी पहली पत्नी के घरवाले काफी गुस्सा हुए थे और पायल और उनके बेटे को 1 साल के लिए अपने घर लेकर चले गए थे. लेकिन 1 साल के बाद अरमान की पहली पत्नी फिर से अपने पति के पास आ गई थीं और तब से आज तक वो अपनी दोनों पत्नियों के साथ एक ही घर में एक साथ रह रहे हैं.

अरमान ने बताया कि उन्होंने बहुत मुश्किलों का सामना किया, समाज से लड़ाई लड़ी, नौबत सुसाइड करने तक आ गई थी. लेकिन अब उन तीनों को कोई नहीं तोड़ सकता है. अरमान ने कहा कि उनकी दोनों पत्नियां उनकी दो किडनी जैसी हैं, जिनके बिना उनकी जिंदगी नहीं चल सकती. 


अरमान ने अपने वीडियो में बताया कि उन्हें दोनों से प्यार हो गया था, इसलिए उन्होंने कृतिका और पायल से शादी रचाई. अरमान को अपने किए पर कोई शर्म नहीं है. उनका कहना है कि वो दोनों पत्नियों को एक समान प्यार और इज्जत देते हैं. 

यूट्यूब पर फेमस हैं अरमान मलिक

अरमान मलिक एक फेमस व्लॉगर होने के बाद अब एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं. अरमान मलिक कई हरियाणवी गानों में नजर आ चुके हैं. अरमान की दोनों पत्नियां भी कंटेंट क्रिएटर हैं और वो भी अरमान संग वीडियो सॉन्ग में काम करती हैं. अरमान अब जल्द ही कुछ रातें प्रोजेक्ट में दिखेंगे. उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. 

Advertisement

 

 

 

अरमान की दोनों पत्नियां हैं प्रेग्नेंट

अरमान मलिक इन दिनों अपनी पत्नियों की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, अरमान मलिक की दोनों पत्नियां एक साथ प्रेग्नेंट हो गई हैं. उन्होंने अपनी दोनों पत्नियों संग फोटोज शेयर कीं, जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आई थीं. अरमान अपनी दोनों पत्नियों के बेबी बंप को प्यार करते दिखे थे. 

लेकिन तस्वीरें पोस्ट करते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों को यकीन नहीं हुआ कि आखिर एक साथ दोनों पत्नियां कैसे प्रेग्नेंट हो सकती हैं. सोशल मीडिया पर लोग अरमान मलिक को खरी खोटी सुना रहे हैं. 

एक साथ तीन बच्चों के पिता बनेंगे अरमान
अरमान मलिक इन दिनों काफी खुश हैं, क्योंकि वो एक साथ तीन बच्चों के पिता बनने वाले हैं. अरमान की पहली पत्नी ट्विन्स बच्चों को जन्म देंगी, जबकि उनकी दूसरी पत्नी को एक ही बच्चा होने वाला है. ऐसे में अरमान के घर में एक साथ तीन बच्चों की किलकारियां गूंजने वाली हैं. पूरा परिवार इस समय जश्न के मूड में है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement