Uff... उर्फी जावेद, नई ड्रेस देखकर बोले ट्रोल्स- 'चूहे ने काट दिया या कुत्ते पीछे पड़े?'

वैसे तो कई सारी ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिन्हें उनके फैशन सेंस के चलते ट्रोल का सामना करना पड़ा है. मगर उर्फी ने तो सभी को पीछे छोड़ दिया है. हर दिन एक्ट्रेस का एक अलग ही रूप सामने आता है जिसे देखकर व्यूअर्स उन्हें ट्रोल करने से रोक ही नहीं पाते हैं.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
  • उर्फी जावेद का एक और नया अवतार
  • फटे हुए कपड़ों की डिजाइन में आईं नजर
  • दर्शक कर रहे हैं ट्रोल

उर्फी जावेद अब सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह है उनका फैशन डिजास्टर अप्रोच. एक्ट्रेस अलग दिखने की चाह में ऐसे ऐसे आउटफिट्स कैरी कर रही हैं कि लोग देख कर दंग हो जा रहे हैं. शायद ही किसी ने सोचा हो कि फैशन का ऐसा हाल भी हो सकता है. वैसे तो कई सारी ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिन्हें उनके फैशन सेंस के चलते ट्रोल का सामना करना पड़ा है. मगर उर्फी ने तो सभी को पीछे छोड़ दिया है. हर दिन एक्ट्रेस का एक अलग ही रूप सामने आता है जिसे देखकर व्यूअर्स उन्हें ट्रोल करने से रोक ही नहीं पाते हैं. 

Advertisement

उर्फी का एक और अजब-गजब अंदाज

अब हाल ही में एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपनी कार से निकलती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस वैसे भी पैप्स से घिरी रहती हैं. वीडियो में जैसे ही वे कार से निकलीं नहीं कि पैप्स ने उन्हें घेर लिया और एक्ट्रेस का एक और यूनिक लुक सामने आया. हाल ही में वे ऐसे आउटफिट में नजर आई थीं जिसमें उनके कपड़े की डिजाइनिंग कुछ ऐसी थी कि कपड़े फटे हुए नजर आ रहे थे. और इस नए लुक में तो उनकी ड्रेस सिर्फ फटी ही नहीं है बल्कि लटकी हुई भी नजर आ रही है. उर्फी का ये अतरंगी अंदाज देख कर तो देखने वाले लोग देखते ही रह जा रहे हैं. एक्ट्रेस ने पोनी टेल बनाई हुई है और मिनिमल मेकअप किया हुआ है. मगर ये सब बताना व्यर्थ है. क्योंकि उनका आउटफिट ही आपका पूरा ध्यान खींच लेगा. 

Advertisement

 

जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ फैंस ने उन्हें एक बार फिर उनकी ड्रेसिंग सेंस के लिए निशाना बनाया. एक शख्स ने लिखा- हे भगवान. एक दूसरे शख्स ने लिखा- कपड़े सिलवा लो सही से पहले. एक अन्य शख्स ने लिखा- किसी चूहे ने कतर लिया कपड़ा या कुत्ता पीछे पड़ गया. एक और शख्स ने लिखा- इसका डिजाइन कौन है. कई सारे फैंस इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई उनके इस आउटफिट का मजाक उड़ा रहा है तो कोई उन्हें इस आउटफिट में देख गुस्सा हो रहा है.

Urfi Javed का ट्रोल्स को करारा जवाब, कहा- 'भाड़ में जाए दुनिया, अकेले खेलेगी मुनिया'

उर्फी ने फैंस को दिया करारा जवाब

वैसे कोई चाहें जो कुछ भी कहे मगर उर्फी को इससे कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. उल्टा ट्रोल्स को वे करारा जवाब भी देना जानती हैं. जैसा कि उन्होंने अपनी हालिया पोस्ट में किया भी है. उर्फी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फैंस से कहा था कि- 'भाड़ में जाए दुनिया, अकेले खेलेगी मुनिया.' वैसे जब वे बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं तो भी उनका नारा यही था क्योंकि उन्हें किसी पार्टनर का साथ नहीं मिला था. यही वजह थी कि वे करण जौहर के शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट भी साबित हुई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement