देश के दिग्गज कॉमेडियन्स में से एक कपिल शर्मा अपने पॉपुलर कॉमेडी शो से फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं. देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इस शो को पसंद किया जाता है. यूं तो कपिल शर्मा इस शो की शूटिंग में काफी बिजी रहते हैं क्योंकि वे शो का प्रॉमिनेंट फेस हैं. लेकिन वे शूटिंग से समय निकालकर घूमना-फिरना और फैमिली संग टाइम स्पेंड करना भी पसंद करते हैं. हाल ही में कपिल अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ओडिशा गए हुए हैं. उन्होंने इस दौरान कुछ हिस्टॉरिकल मॉन्युमेंट्स और पॉपुलर टेम्पल्स भी विजिट किए.
सन टेंपल पहुंचे कपिल शर्मा
हाल ही में कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद प्यारी फोटो शेयर की है. इस फोटो में वे ओडिशा के कोनार्क सन टेंपल में नजर आ रहे हैं. वे ब्लू जीन्स और रेड टी-शर्ट में हैं. कपिल का लुक काफी डीसेंट लग रहा है. एक्टर के चेहरे पर सुकून नजर आ रहा है. जबसे वे अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए ओडिशा गए हैं वे समय-समय पर वहां की पॉपुलर जगहों को भी एक्सप्लोर कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही वे पुरी जगन्नाथ मंदिर भी गए थे जो देश के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है.
Salman Khan का पारा हाई, क्यों दी Chiranjeevi की फिल्म Godfather छोड़ने की धमकी?
कपिल शर्मा ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- #Konark #suntemple में घूमना मेरे लिए एक सुखद एहसास था. ये बहुत खूबसूरत है. #bhubneshwar #odisha ❤️. उनकी फोटो पर कई सारे फैंस और सेलेब्स रिएक्ट कर रहे हैं. फैंस हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं. इससे पहले कपिल ने एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में वे ओडिशा के चीफ मिनिस्टर नवीन पटनायक के कार्यालय उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान कपिल के साथ डायरेक्टर नंदिता दास भी थीं.
Kapil Sharma ने उड़ाया Archana Puran Singh का मजाक, बोले- सिद्धू को खा गई, फिर...
नई फिल्म को लेकर चर्चा में
बता दें कि कपिल शर्मा एक नई फिल्म में काम करने जा रहे हैं जिसका निर्देशन एक्ट्रेस-डायरेक्टर नंदिता दास कर रही हैं. फिल्म में कपिल एक डिलिवरी बॉय का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग के दौरान का उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें कपिल शर्मा डिलवरी बॉय की ड्रेस में थे और किसी घर में डिलिवरी के लिए जाते नजर आ रहे थे. इससे पहले कपिल, इट्स माए लाइफ, फिरंगी और किस किस को प्यार करूं जैसी मूवीज में काम कर चुके हैं.
aajtak.in