फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के फैंस को तब झटका लगा जब अचानक शो के बंद होने की खबर आई. वो भी महज 2 महीने के अंदर. इसके अलावा अप्रैल का महीना एक्ट्रेस निधि झा और यश कुमार के लिये यादगार रहा.
'क्या कूल हैं हम' के डायरेक्टर Sangeeth Sivan का निधन, रितेश देशमुख बोले- शुक्रिया कहना बाकी रह गया
हिंदी और मलयालम फिल्मों को बनाने वाले डायरेक्टर संगीत सिवन का निधन हो गया है. संगीत सिवन ने अपने करियर में कई बढ़िया फिल्मों बनाया था. उसमें तुषार कपूर की 'क्या कूल हैं हम' और रितेश देशमुख की 'अपना सपना मनी मनी' शामिल थी. डायरेक्टर के निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
कपिल शर्मा शो बंद होने के चर्चे, अर्चना ने दिया जवाब, बताया अभी कितने दिन बाकी
कपिल शर्मा का शो रैपअप होने की जबसे न्यूज आई है फैंस परेशान हैं. कई लोगों का अनुमान है शो को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला इसलिए बंद हो रहा है. इन सभी अटकलों पर कपिल की टीम ने चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है शो अभी खत्म नहीं हुआ है. कई और एपिसोड्स आने बाकी हैं.
कंगना रनौत के लिए चुनाव प्रचार में शामिल होने को तैयार हैं शेखर सुमन, बोले 'ये तो मेरा फर्ज है'
शेखर के बेटे अध्ययन सुमन और कंगना रनौत पहली बार फिल्म 'राज 2' के सेट पर, 2008 में मिले थे. फिल्म के शूट पर ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. दोनों ने अलग होने से पहले करीब एक साल तक एक दूसरे को डेट किया था.
शादी के डेढ़ साल बाद मां बनी एक्ट्रेस, बेटे को दिया जन्म, महादेव से प्रेरित है नाम
अप्रैल का महीना एक्ट्रेस निधि झा और यश कुमार के लिये यादगार रहा. शादी के डेढ़ साल बाद 30 अप्रैल को निधि ने बेटे को जन्म दिया. निधि और यश ने बेटे का नाम भगवान शिव के नाम पर रखा है. नामकरण के दिन कपल ने फैन्स के साथ बेटे की झलक भी शेयर की.
'हीरामंडी' के सेट पर रहते थे 25 कुत्ते, दिन में 4 बार भंसाली बदलते थे कपड़े, जानें ये सीक्रेट
शो के एक्टर ताहा शाह ने भी, अपने कुत्तों की 'फौज' के लिए भंसाली के प्यार के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि इन सब में से भंसाली का फेवरेट एक फर वाला डॉग है जिसका नाम 'जानू' है. संजीदा शेख ने भी भंसाली के क्रिएटिव प्रोसेस से जुड़ा एक राज खोला है.
aajtak.in