चीन और ताइवान के रिश्ते की तल्खी एक बार फिर पूरी दुनिया में चर्चा में है. ये बात है खबरों में, लेकिन अगर आप ताइवान के सिनेमा पर नजर डालें तो कई हिट फिल्में वहां के एक्टर्स ने दी हैं. इन दिनों ताइवान से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस Hannah Quinlivan की सोशल मीडिया पर चर्चा है.
कौन हैं Hannah Quinlivan?
Hannah Quinlivan ताइवान मूल की ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस हैं, जो कि अपनी खूबसूरती के लिये बेहद फेमस हैं. Hannah Quinlivan का जन्म 12 अगस्त 1993 को हआ था, जिन्हें Jen Wu नाम से भी जाना जाता है. Hannah Quinlivan एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक सक्सेसफुल मॉडल भी हैं. एक्ट्रेस की मां एक चाइना-कोरिया से ताल्लुक रखती हैं. वहीं पिता ऑस्ट्रेलियन हैं.
Hannah Quinlivan ने अपना एक्टिंग डेब्यू 2012 में Ti Amo Chocolate से किया था, जिसमें उन्हें Peng Kaili के रोल बेहद पसंद किया गया. इसके बाद Hannah 2014 में Moon River में Lucy के किरदार में नजर आईं. फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के साथ-साथ एक्ट्रेस टेलीविजन सीरीज में भी अपनी अदाकारी से वाहवाही लूट चुकी हैं.
तीन बच्चों की मां हैं एक्ट्रेस
टेलीविजन सीरीज The Lying Game में Hannah Quinlivan के एक्टिंग की काफी तारीफ हुई. करियर में सक्सेस पाने के बाद Hannah Quinlivan ने 2015 में Jay Chou से शादी रचा ली. Hannah की खूबसूरती को देख कर विश्वास करना मुश्किल है कि 28 साल की उम्र में वो तीन बच्चों की मां हैं. Hannah Quinlivan की सबसे बड़ी खासियत यही है कि वो जितने अच्छे से अपना करियर हैंडल करती हैं. उतने ही सलीके से अपनी फैमिली भी संभाल रही हैं.
Hannah सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिनके लिये वो अकसर ही कुछ ना कुछ पोस्ट शेयर किया करती हैं.
aajtak.in