सोनू सूद का लेटेस्ट सॉन्ग 'पागल नहीं होना' रिलीज, वायरल हो रहा वीडियो

सोनू सूद अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल फ्रंट पर भी आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने पागल नहीं होना नाम के गाने से अपना म्यूजिक वीडियो डेब्यू कर दिया है. ये एक सैड सॉन्ग है जिसमें वे सुनंदा शर्मा के साथ परफॉर्म करते नजर आए हैं.

Advertisement
सोनू सूद, सुनंदा सोनू सूद, सुनंदा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अब इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुके हैं. एक्टर ने पिछले कुछ समय में जिस तरह से लोगों की मदद की है उससे उन्हें जनता का ढेर सारा प्यार मिला है. आमतौर पर फिल्मों में विलेेन के रूप में नजर आनेवाले सोनू सूद अब रियल हीरो के नाम से जाने जा रहे हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी पिछले कुछ समय में काफी तेजी से बढ़ी है. निजी जीवन में लोगों की मदद करने के साथ-साथ एक्टर अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर भी सक्रिय हैं. हाल ही में एक्टर ने अपना म्यूजिक वीडियो डेब्यू कर दिया है. वे सिंगर-एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए हैं.

Advertisement

सोनू सूद अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल फ्रंट पर भी आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने पागल नहीं होना नाम के गाने से अपना म्यूजिक वीडियो डेब्यू कर दिया है. ये एक सैड सॉन्ग है जिसमें वे सुनंदा शर्मा के साथ परफॉर्म करते नजर आए हैं. गाने को देख फैन्स इमोशनल हो रहे हैं. गाने को बड़ी खूबसूरती से फिल्माया गया है. इसे सुनंदा ने ही गाया है. गाने की लिरिक्स जानी ने लिखी हैं और म्यूजिक Avvy Sara ने दिया है. गाना रिलीज के साथ ही तेजी से वायरल होना शुरू कर दिया है.

यहां देखें गाना- 

देखें: आजतक LIVE TV

अक्षय की फिल्म में आएंगे नजर

गाने की खास बात ये है कि ये सुनंदा का पहला सैड सॉन्ग है. सिंगर अधिकतर तड़क-भड़क वाले गाने ही गाती हैं. आमतौर पर जैसे वीडियो सॉन्ग्स सुनंदा के रहते हैं उससे उनका ये गाना जरा हटकर है. बता दें कि सुनंदा के गाने सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर होते हैं. वे नवाबजादे और लुका छुपी जैसी फिल्मों में गाने गा चुकी हैं. वहीं सोनू सूद की बात करें तो एक्टर के पास इस समय कुछ प्रोजेक्ट्स हैं. वे अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज में अहम किरदार प्ले करते नजर आएंगे. वहीं दूसरी तरफ वे आचार्य नाम की तेलुगु फिल्म में नजर आएंगे. सोनू के पास 2 तमिल फिल्में भी हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement