Film wrap: 'तलाक होने वाला है', यूजर के कॉमेंट पर भड़कीं सोनाक्षी, 13 साल बाद टीवी एक्ट्रेस कर रही वापसी

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी की थी. कपल की इंटरफेथ मैरिज हुई थी. इसके अलावा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकीं नेहा मर्दा शादी के बाद पर्दे से गायब सी हो गई थीं. फिर साल 2023 में ये मां बनीं, बेटी को जन्म दिया.

Advertisement
सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी की थी. कपल की इंटरफेथ मैरिज हुई थी. इसके अलावा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकीं नेहा मर्दा शादी के बाद पर्दे से गायब सी हो गई थीं. फिर साल 2023 में ये मां बनीं, बेटी को जन्म दिया.

गौरी खान के रेस्टोरेंट में परोसा गया नकली पनीर? इंफ्लुएंसर का दावा, सामने आया सच
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी का मुंबई में Torii नाम का रेस्टोरेंट है. दावा है यहां पर नकली पनीर परोसा गया.

Advertisement

'तलाक जल्द होने वाला है', यूजर के कमेंट पर भड़कीं सोनाक्षी- पहले तेरे पेरेंट्स लेंगे...
सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी की थी. कपल की इंटरफेथ मैरिज हुई थी.

चहल को 'गर्लफ्रेंड' महवश ने दिए गुलाब? रोमांटिक हुए क्रिकेटर, कहा- नजर में रहो
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश अपने रिश्ते को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं. अब महवश को चहल के लिए IPL मैच में चियर करते देखा जाने लगा है.

एक्टर ने गुपचुप शादी कर दिया सरप्राइज, दिखाई नई नवेली दुल्हन की झलक, किया Kiss 
बॉलीवुड एक्टर आशीष वर्मा ने फैंस को गुडन्यूज दी है. वो मैरिड क्लब में शामिल हो गए हैं.

13 साल बाद 'बालिका वधु' एक्ट्रेस की वापसी, दिया ऑडिशन, बोली- बहुत जल्दी मैं...
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकीं नेहा मर्दा शादी के बाद पर्दे से गायब सी हो गई थीं. फिर साल 2023 में ये मां बनीं, बेटी को जन्म दिया. 

Advertisement

उर्वशी के नाम पर बना मंदिर, एक्ट्रेस के दावे से बौखलाए यूजर्स, बोले- भगवान को भी नहीं छोड़ा
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों से ज्यादा बातों को लेकर सुर्खियों में छाती हैं. अब अपने नए दावे के लिए वो चर्चा में फिर एक बार आ गई हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement