Asha Bhosle News: दिग्गज सिंगर आशा भोसले के निधन की उड़ी अफवाह, बेटे ने कही ये बात

दिग्गज सिंगर आशा भोसले की निधन की खबरें जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली तो लोग हैरान हो गए. वहीं अब उनके बेटे आनंद भोसले ने सारी सच्चाई का खुलासा कर दिया है. उन्होंने मीडिया से बताया कि ये खबर बिल्कुल गलत है.

Advertisement
सिंगर आशा भोसले सिंगर आशा भोसले

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

Asha Bhosle Death Fake News: दिग्गज सिंगर आशा भोसले की निधन की खबरें जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली तो लोग हैरान हो गए.  यूजर्स एक दूसरे को ये वायरल पोस्ट शेयर करने लग गए. इस एक फेक पोस्ट को लोगों ने सच मान लिया. वहीं अब उनके बेटे आनंद भोसले ने सारी सच्चाई का खुलासा कर दिया है. उन्होंने मीडिया से बताया कि ये खबर बिल्कुल गलत है. उनका मां एक दम स्वस्थ हैं. 

Advertisement

बता दें कि ये सब तब शुरू हुआ एक फेसबुक यूजर ने इस पोस्ट को शेयर किया. जिसमें सिंगर आशा भोसले पर माला चढ़ी फोटो शेयर कर एक झूठा नोट लिखा हुआ था. डिलीट हुई पोस्ट के कैप्शन में  लिखा था, 'प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले का निधन, एक संगीत युग का अंत (01 जुलाई 2025).'  अब इस पोस्ट पर आनंद भोसले का रिएक्शन आ गया है.

बेटे ने खबर का किया खंडन
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए आशा भोसले के बेटे आनंद भोसले ने अपनी मां के निधन की अफवाहों पर रिएक्शन दिया है.  उन्होंने निधन के दावे को खारिज करते हुए कहा, 'ये झूठ हैं.'

आशा पिछले महीने कई कार्यक्रमों में शामिल हुई थीं
बता दें कि पिछले महीने आशा रेखा की 1981 में आई फिल्म 'उमराव जान' के थिएटर री-रिलीज़ प्रीमियर की स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं. उन्होंने इस दौरान फिल्म का गाना 'दिल चीज क्या है' भी गाया था. उनके साथ मंच पर एक्ट्रेस रेखा भी मौजूद थीं. इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में भी पहुंची थीं.

Advertisement

गौरतलब है कि आशा भोसले दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर ही बहन हैं. अपनी बहन की तरह ही आशा ने संगीत की दुनिया में अलग पहचान बनाई. उन्होंने अपने करियर में 12,000 से अधिक गाने गाए हैं और 90 से अधिक फिल्मों में अपनी आवाज दी है. उन्हें दिल चीज क्या है, पिया तू अब तो आजा, रंग दे मुझे रंग दे, दम मारो दम जैसे गानों के लिए जाना जाता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement