Film wrap: शहनाज गिल ने कैसे 6 महीने में घटाया 55 किलो? शादी के 13 साल बाद दूसरी बार पापा बनेगा एक्टर

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. शहनाज गिल ने जब वजन घटाया तो हर किसी को उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से शॉक कर दिया था. बैलेंस डायट, डिसिप्लीन और सेल्फ केयर की मदद से उन्होंने ये अचीव किया. इसके अलावा टीवी एक्टर नकुल मेहता की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है.

Advertisement
शहनाज गिल शहनाज गिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. शहनाज गिल ने जब वजन घटाया तो हर किसी को उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से शॉक कर दिया था. बैलेंस डायट, डिसिप्लीन और सेल्फ केयर की मदद से उन्होंने ये अचीव किया. इसके अलावा टीवी एक्टर नकुल मेहता की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है. 

तलाक के बाद बेटे के लिए साथ आए धनुष-ऐश्वर्या, लाडले पर हुआ गर्व, नाती पर रजनीकांत को भी फक्र
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और एक्टर धनुष का भले ही तलाक हो चुका है, लेकिन दोनों साथ मिलकर बच्चों की परवरिश कर रहे हैं. 

Advertisement

हल्दी वाला पानी-भुने मखाने, शहनाज गिल ने 6 महीने में घटाया 55kg, बताया डायट प्लान
शहनाज गिल ने जब वजन घटाया तो हर किसी को उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से शॉक कर दिया था. बैलेंस डायट, डिसिप्लीन और सेल्फ केयर की मदद से उन्होंने ये अचीव किया. 

शादी को हुए 13 साल, दूसरी बार पापा बनने वाला है एक्टर, पत्नी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप 
टीवी एक्टर नकुल मेहता की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है. वो दूसरी बार पापा बनने वाले हैं.

बोल्ड फिल्म से की शुरुआत, फ्लॉप होने पर एक्टर ने किए TV प्रोजेक्ट्स, बोला- शर्म आती थी
टीवी एक्टर आमिर अली बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है जिनसे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी भी मिली है.

तलाकशुदा हीरोइन के प्यार में करोड़पति डायरेक्टर? 'पत्नी' की क्रिप्टिक पोस्ट वायरल, कहा- कर्मा...
साउथ सेंसेशन समांथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरु का रिश्ता लंबे समय से टॉक ऑफ टाउन बना हुआ है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement