सुपरस्टार शाहरुख खान स्टारर फिल्म फैन में बेला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वालुश्चा डिसूजा सुपरहिट इजराइली सीरीज फौदा के हिंदी रीमेक में काम करती नजर आएंगी. खबर है कि वालुश्चा ने शूटिंग शुरू भी कर दी है. जानकारी के मुताबिक वह इस सीरीज का एक अहम किरदार निभाती नजर आएंगी, हालांकि ये अभी तक साफ नहीं है कि वह किरदार क्या होगा जिसे वह प्ले कर रही हैं.
मूल सीरीज में कुल दो अहम फीमेल किरदार हैं, पहला है गली कविलियो का जिसे नेट्टा गार्टी ने प्ले किया था और दूसरा है डॉ. शिरिन अल अब्द का जिसे लैटिटिया ईडो ने प्ले किया था. अटकलों के मुताबिक उन्हें इन दोनों में से कोई भी किरदार नहीं मिला है. फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि वालुश्चा शो में बहुत स्ट्रॉन्ग किरदार प्ले कर रही हैं. तो क्या मूल स्क्रिप्ट में बदलाव देखने को मिलेगा?
रिपोर्ट के मुताबिक, "ऑन स्क्रीन वह एक पत्नी का किरदार निभाती दिखेंगी लेकिन खास बात ये है कि किस तरह वो पत्नी सिर्फ घरेलू चीजों तक सीमित नहीं है. वह एक केंद्रीय किरदार निभाएंगी जो कि कहानी में एक्साइटमेंट डबल कर देगा." सीरीज की कास्ट और क्रू ने शूट मुंबई में शुरू कर दिया है. दो बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बन रही फौदा की भारतीय रीमेक में मानव विज भी अहम किरदार में नजर आएंगे.
भारत-पाक झगड़े पर आधारित होगी सीरीज
मूल सीरीज जहां इजराइल-गाजा विवाद पर आधारित थी वहीं भारतीय सीरीज भारत-पाक झगड़े पर आधारित होगी. पहली सीरीज की कहानी आधारित होगी इस किस्से पर कि किस तरह भारतीय सेना ने एक बेहद खतरनाक आतंकवादी को बॉर्डर से पकड़ा. बात करें वालुश्चा के वर्क फ्रंट की तो वह जल्द ही टाइम टु डांस में सूरज पंचोली और इजाबेल कैफ के साथ नजर आएंगी.
aajtak.in