Sargam Koushal Wins Mrs. World 2022: खत्म हुआ 21 साल का इंतजार, सरगम कौशल बनीं मिसेज वर्ल्ड 2022, ताज पहनते ही हुईं इमोशनल

सरगम कौशल मिसेज वर्ल्ड 2022 की विनर बन गई हैं. मिसेज वर्ल्ड का ताज जीतकर उन्होंने 21 साल का इंतजार खत्म कर दिया है. सरगम कौशल की जीत पर सेलेब्स और फैंस बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले उन्होंने मिसेज इंडिया 2022 का खिताब अपने नाम किया था.

Advertisement
 सरगम कौशल सरगम कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

Sargam Koushal Mrs. World 2022: 21 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ. भारत ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है. सरगम कौशल मिसेज वर्ल्ड 2022 की विनर बन गई हैं. ये लम्हा हर किसी के लिये बेहद खुशनुमा और इमोशनल भरा रहा. 

सरगम कौशल बनीं मिसेज वर्ल्ड 2022
मिसेज वर्ल्ड 2022 इवेंट का आयोजन अमेरिका में किया गया था. ब्यूटी कॉम्पटिशन में बॉलीवुड के बड़े स्टार्स ने शिरकत की. 21 साल बाद जब मिसेज वर्ल्ड का खिताब भारत के नाम हुआ, तो सरगम कौशल स्टेज पर इमोशनल होती हुई दिखीं. सोशल मीडिया पर सरगम का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में सरमग ताज पहनते हुए रोती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि, ये उनके खुशी के आंसू थे. 

Advertisement

मिसेज वर्ल्ड 2022 का ताज जीतने के बाद सरगम कौशल को सेलेब्स से बधाईयां मिलनी शुरू हो गई हैं. अदिति गोवित्रीकर, सोहा अली खान, विवेक ओबेरॉय, और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सरगम को जीत की बधाई दी है. अदिति गोवित्रीकर ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, इस जर्नी का हिस्सा बन कर खुश हूं. 21 साल बाद ताज वापस आया है. आपको दिल से बधाई. 2001 में अदिति गोवित्रीकर ने ये ताज अपने नाम करके देश का मान बढ़ा दिया था. 

कौन हैं सरगम कौशल?
मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीतकर देशवासियों का नाम रोशन करने वाली सरगम कौशल जम्मू कश्मीर की निवासी हैं. वो एक शिक्षक और मॉडल हैं. सरगम की शादी 2018 में हुई थी. शादी के बाद से ही उनके दिल में ब्यूटी पेजेंट जीतने का जुनून सवार था. इसके बाद उन्होंने मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

Advertisement

कॉन्फिडेंस और सुंदरता साथ लेकर अमेरिका के लास वेगास पहुंची सरगम कौशल जीत कर ही भारत वापस लौटीं. सरगम कौशल मिसेज इंडिया 2022 में भी हिस्सा ले चुकी हैं. उन्होंने  मिसेज इंडिया का खिताब जीता भी था. 

शादी के बाद पहले सरगम ने मिसेज इंडिया का ताज जीता. वहीं अब उन्होंने मिसेज वर्ल्ड बन कर साबित किया कि अगर सपनों की उड़ान ऊंची हो, तो फर्क नहीं पड़ता कि आप शादीशुदा हैं या नहीं. सरगम कौशल को दिल से बधाई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement