Sapna Choudhary का पति संग छत पर रोमांस, शेयर किया अनसीन वीडियो

ऐसा पहली बार नहीं जब सपना ने पति वीर साहू के लिये अपना प्यार जगजाहिर किया है. वो वीर से इतनी मोहब्बत करती हैं कि फरवरी 2021 में उन्होंने हाथों में वीर साहू के नाम का टैटू तक बनवा डाला था. इन दोनों का बेशुमार प्यार देख कर शायद ही कोई होगा जिसे इन पर प्यार ना आये.

Advertisement
सपना चौधरी सपना चौधरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST
  • वीर साहू संग रोमांस करती दिखीं सपना
  • सपना चौधरी-वीर साहू का बेशुमार प्यार

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अकसर ही किसी ना किसी वजह से हेडलाइंस में छाई रहती हैं. अब लोग उन्हें प्यार ही इतना करते हैं कि वो ना चाहकर भी सारी लाइमलाइट ले जाती हैं. वैसे देखा जाये तो लोगों का प्यार हासिल करने के लिये बीते कुछ सालों में हरियाणवी क्वीन (Haryanvi Queen) ने खुद पर काफी कम किया है. फिर चाहें बात प्रोफेशनल लाइफ की हो या पर्सनल ग्रूमिंग की. पर्सनल ग्रूमिंग से याद आया कि आपको उनके नये वीडियो के बारे में बताना था. 

Advertisement

पति संग सपना के रोमांटिक पल 
हां जी, तो हम सपना चौधरी की पर्सनल ग्रूमिंग पर बात कर रहे थे. बात ऐसी है कि बदलते वक्त के साथ सपना चौधरी सोशल मीडिया प्रो बन चुकी हैं. फैंस से स्ट्रांग कनेक्शन बनाये रखने के लिये वो हमेशा ही इंस्टाग्राम पर वीडियोज और फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. इस बार सपना ने अपने पतिदेव वीर साहू (Veer Sahu) के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है. 

Rahul Mahajan की बर्थडे पार्टी में Ankita Lokhande के लुक से डरे लोग, बोले- भागो भूत आया

वीडियो में वीर साहू छत पर अकेले खड़े दिखते हैं. चंद सेकेंड के बाद छत पर सपना चौधरी की एंट्री होती है और दोनों रोमांटिक होते होने लगते हैं. ढलते सूरज और पहाड़ों के बीच सपना-वीर का रोमांटिक मूमेंट देख कर... बस आगे हम क्या ही बोलें. सब कुछ सपना का वीडियो ही कह रहा है. वीडियो शेयर करते हुए सपना  ने कैप्शन में लिखा है, दिल की धड़कन.

Advertisement

Ranveer Singh की एनर्जी पर Kapil Sharma का कमेंट, बोले- डेड मोबाइल भी कर दें चार्ज 

ऐसा पहली बार नहीं जब सपना ने पति वीर साहू के लिये अपना प्यार जगजाहिर किया है. वो वीर से इतनी मोहब्बत करती हैं कि फरवरी 2021 में उन्होंने हाथों में वीर साहू के नाम का टैटू तक बनवा डाला था. इन दोनों का बेशुमार प्यार देख कर शायद ही कोई होगा जिसे इन पर प्यार ना आये. वैसे आप बताइये आपको हरियाणवी क्वीन और उनके पति का वीडियो कैसा लगा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement