Haryanvi Song: सपना चौधरी के नए गाने 'घूम घाघरा' ने मचाया धमाल, वीडियो पर 1 करोड़ के पार व्यूज

Sapna Choudhary Ghum Ghaghra Song: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर डांस का एक नया वीडियो शेयर किया है, जो फैंस के बीच छाया हुआ है. साथ ही सपना चौधरी 'घूम घाघरा' डांस को लेकर एक बार फिर सुर्खियां बटौर रही हैं.

Advertisement
Sapna Choudhary Instagram Photo Sapna Choudhary Instagram Photo

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

Haryanvi Song Ghum Ghaghra: देसी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का हाल ही में घूम घाघरा (Ghum Ghaghra) गाना रिलीज हुआ है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. सपना के घूम घाघरा डांस वीडियो को 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 
27 अगस्त को रिलीज हुआ सपना चौधरी के ये गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. जिसे 10 मिलियन (10 Million) यानी एक करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. हरियाणवी क्वीन ने इसी गाने पर डांस करते अपने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया है, जो फैंस के बीच छाया हुआ है. साथ ही सपना चौधरी 'घूम घाघरा' डांस को लेकर एक बार फिर सुर्खियां बटौर रही हैं.

Advertisement

घूम घाघरा (Ghum Ghaghra) गाने को रेणुका पंवार ने गाया है. बता दें कि सपना चौधरी और हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) की लोकप्रिय सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. 

सपना और रेणुका दोनों की जोड़ी हिट मानी जाती है. इससे पहले भी दोनों की जोड़ी को 'छम्मक छल्लो', 'चटक मटक', 'पायल चांदी की' जैसे कई पॉपुलर गाने में देखा गया है.

 

सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस का दिल जीत लेती हैं. वहीं, फैंस भी उनके लेटेस्ट पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement