Sapna Choudhary: सजना के लिए सजीं सपना चौधरी, अपनी ही खूबसूरती की यूं उतारी नज़र

Sapna Choudhary Insta Reel: सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सपना सफेद शिमरी साड़ी पहनकर डांस करती दिखाई दे रही हैं. सपना "मैं तो साज गई सजना के लिए" गाने पर नाचती नज़र आ रही हैं. इस दौरान उनके एक्सप्रेशन कमाल लग रहे हैं.

Advertisement
Sapna Choudhary Dance on sajna hai mujhe song Sapna Choudhary Dance on sajna hai mujhe song

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST
  • सपना इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं
  • रील को 51 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं

Sapna Choudhary Latest Viral Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. सपना अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. ऐसी ही एक इंस्टाग्राम रील उन्होंने सोमवार यानी 16 नवंबर को शेयर की है. इसमें वे सफ़ेद साड़ी में डांस करती नज़र आ रही हैं.  

रील में सपना सफेद साड़ी में "मैं तो साज गई सजना के लिए" गाने पर नाचती हुई नज़र आ रही हैं.  इस दौरान उनके एक्सप्रेशन भी काफी कमाल के हैं. उनकी यह रील फैंस को बेहद पसंद आ रही है. 24 घंटे में ही इस रील को अब तक 51 हज़ार से ज्यादा लाइक और एक लाख के लगभग व्यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement

रील में फैंस कमेंट्स भी कर रहे हैं.  एक फैन ने लिखा- 'आप हरियाणा की रानी हो, बहुत खूब सपना'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'इतनी सुंदर हो आप नज़र उतार लो." सपना ने यह रील शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है "पक्षी की तरह स्वतंत्र, प्रेमी जितनी वाइल्ड." 

बता दें हाल ही में सपना का एक नया म्यूजिक वीडियो 'अलट-पलट' रिलीज हुआ है. यह गाना रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया है और फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. इसमें सपना के साथ  विवेक राघव भी नज़र आ रहे हैं. सपना चौधरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनका 'गुर्शल,' 'घूम घाघरा,' 'फटफटिया,' 'बगड़ो' और 'बांगरो' जैसे हरियाणवी सॉन्ग रिलीज हुए हैं. 

ये भी पढ़ें - 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement