ठेठ देसी अंदाज छोड़ सपना चौधरी ने दिखाया स्वैग, बोलीं- मेरे जैसा कोई नहीं...

शल मीडिया पर पोस्ट की गई फोटोज में सपना चौधरी डेनिम जैकट और जींस पहनकर स्वैग में पोज देती दिख रही हैं. मॉर्डन लुक में वो हर किसी से कहना चाह रही हैं कि उनके जैसा दूसरा कोई नहीं हो सकता है.

Advertisement
सपना चौधरी सपना चौधरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • हरियाणी क्वीन सपना चौधरी का स्वैग
  • लुक नया, लेकिन अंदाज पुराना

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपनी डांसिंग के साथ-साथ देसी ठाठ के लिये मशहूर हैं. सपना चौधरी जितने धमाकेदार तरीके से काम करती हैं, उतनी ही बेबाकी से लोगों को जवाब देना भी जानती हैं. हाल ही में सपना चौधरी का 'हरियाणा के पापी' का गाना रिलीज हुआ, जिसमें उनका धाकड़ अंदाज देखने को मिला. लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज की सक्सेस एंजॉय करने वाली सपना ने अब इंस्टाग्राम पर फीयरलेस फोटोज शेयर की हैं. 

Advertisement

सपना चौधरी की लेटेस्ट पोस्ट 
यूं तो सपना चौधरी अपने देसी अंदाज के लिये जानी जाती हैं. पर कभी-कभी जब वो मॉर्डन लुक में आती हैं, तो कहर ढा जाती हैं. सपना चौधरी की लेटेस्ट फोटोज भी ऐसी ही हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई फोटोज में वो डेनिम जैकट और जींस पहनकर स्वैग में पोज देती दिख रही हैं. मॉर्डन लुक में वो हर किसी से कहना चाह रही हैं कि उनके जैसा दूसरा कोई नहीं हो सकता है. वैसे बात सपना ने सौ टका सच कही है. 

Nikamma Box Office Day 2: वीकेंड पर भी नहीं हुई 'निकम्मा' की कमाई, शिल्पा शेट्टी की फिल्म को नहीं मिले रहे दर्शक

ब्लू कलर की जींस और जैकेट पहनकर स्टाइल में पोज दे रही सपना लिखती हैं, कोई कॉम्पिटिशन नहीं है, क्योंकि कोई भी मेरी तरह नहीं हो सकता, क्योंकि मैं बिल्कुल अपने पिता की तरह हूं. ये फोटोज उन्होंने फादर्स डे के मौके पर शेयर की हैं. खास मौके पर सिर्फ उन्होंने दमरार कैप्शन ही नहीं लिखा, बल्कि सपना की जैकेट पर बैक साइड शेर की तस्वीर भी बनी हुई है. 

Advertisement

Koffee With Karan Season 7: इस दिन स्ट्रीम होगा करण जौहर का शो, खुलेंगे सेलेब्स के सीक्रेट्स

जैकेट पर शेर का फेस फ्लॉन्ट करते हुए सपना ने उस पर फीयरलेस क्वीन का Text भी लिखाया हुआ है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि उन्हें खुद पर भरोसा है. इसलिये वो किसी से डरना नहीं जानतीं. बस इन्हीं सारी बातों से लगता है कि सपना चौधरी हरियाणवी क्वीन का टैग डिजर्व करती हैं. पर इस पोस्ट के बाद वो हरियाणवी क्वीन के साथ-साथ फीयरलेस क्वीन भी बन गईं. इस बात पर सपना चौधरी के लिये तालियां बनती हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement