Sapna Choudhary ने 'पानी छलके' पर लगाए जबरदस्त ठुमके, बोलीं- हम गए कहां जो लौटने की जरूरत पड़े

कुछ दिनों पहले सपना चौधरी ने बताया था कि वह सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रही हैं. फैन्स उनके लिए थोड़ा चिंतित हुए थे. इसके बाद उन्होंने खुद का एक अस्पताल का वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह किसी के सहारे चलती नजर आ रही थीं. अब सपना चौधरी पूरी तरह से ठीक हैं.

Advertisement
सपना चौधरी सपना चौधरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST
  • सपना चौधरी ने की वापसी
  • स्टेज पर परफॉर्म करती आईं नजर
  • ग्रीन सूट में ढा रहीं कहर

हरियाणा की आन-बान और शान सपना चौधरी (Sapna Choudhary) फैन्स के साथ सोशल मीडिया के जरिए कनेक्टेड रहना पसंद करती हैं. उनके मन में जो कुछ भी होता है, वह खुलकर अपनी राय यहां रखती हैं. कई बार फैन्स उनसे सहमत होते हैं कई बार नहीं भी, लेकिन जब-जब सपना चौधरी ट्रोल हुई हैं, उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से सभी को मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

Advertisement

कुछ दिनों पहले सपना चौधरी ने बताया था कि वह सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रही हैं. फैन्स उनके लिए थोड़ा चिंतित हुए थे. इसके बाद उन्होंने खुद का एक अस्पताल का वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह किसी के सहारे चलती नजर आ रही थीं. अब सपना चौधरी पूरी तरह से ठीक हैं और स्टेज पर जबरदस्त तरीके से वापसी कर चुकी हैं. 

सपना ने शेयर किया वीडियो
सपना चौधरी ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने हिट सॉन्ग 'पानी छलके' पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. ग्रीन शिमरी सूट में सपना बेहद ट्रेडिशनल लग रही हैं. सूट के साथ के दुपट्टे को उन्होंने सिर पर डाला हुआ है और उसी की मदद से वह गाने पर स्टेप्स करती नजर आ रही हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा, "हम गए कहां थे जो हमें लौटने की जरूरत पड़ गई." 

Advertisement

Sapna Choudhary Health Update: अस्पताल से सामने आई सपना चौधरी की तस्वीर, बताया कैसी है तबीयत

देखा जाए तो सपना चौधरी ने यह एक तंज कसा है. जब कुछ समय के लिए सपना चौधरी ब्रेक पर गई थीं तो उन्होंने कोई भी स्टेज परफॉर्मेंस नहीं दी थी. अब जब उन्होंने वापसी कर ली है तो सपना चौधरी का सोचना है कि वह असल में कहीं गई ही नहीं थीं जो उन्हें वापसी की जरूरत पड़ेगी. सपना चौधरी के आजतक जितने भी गाने रिलीज हुए हैं, सभी धूंआधार वायरल हुए हैं. लोगों ने जमकर सोशल मीडिया पर रील्स बनाई हैं. 'पानी छलके' गाना भी सपना चौधरी का पिछले ही महीने रिलीज हुआ है. इस गाने में सपना चौधरी, घाघरा-चोली के साथ सिर पर दुपट्टा लिए नजर आ रही हैं और हाथ में एक मटकी भी है. गाने में जो सपना चौधरी ने डांस किया है, वह काफी जबरदस्त नजर आया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement