Sapna Chaudhary New Haryanvi Song: सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि देशभर में सपना लोकप्रिय हैं. हालांकि, सपना (Sapna Chaudhary) ने फिलहाल, स्टेज शो से दूरी बनाई हुई है. लेकिन वह लगातार म्यूजिक वीडियो रिलीज कर रही हैं. आज ही उनका नया गाना बैंगरू (Bangro) रिलीज हुआ है.
रिलीज के साथ ही वीडियो धमाल मचा रहा है. रिलीज होने के महज 7 घंटे के दौरान ही 4 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं. गाने में आपको सपना चौधरी का अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा. गाने में सपना वेस्टर्न और देसी दोनों लुक में दिखाई देंगी. दोनों ही अंदाज में सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सपना के बाकी गानों की तरह ये गाना भी खूब तहलका मचाएगा.
अब तक वीडियो पर 427,213 लाख वीडियो पहुंच चुके हैं. गाने में सपना के साथ प्रिंस रोज (Prince Rose) दिखाई देंगे.गौरतलब है कि हाल ही में सपना चौधरी के कई गाने रिलीज हुए हैं. हाल ही रिलीज हुआ उनका गाना 'घूंघरू' को लोगों ने खूब पसंद किया था.
इस गाने पर अब तक 3 करोड़ से अधिक व्यूज हो चुके हैं. इससे पहले रेणुका पंवार का गाना 'घाघरा' भी खूब वायरल हुआ था. बता दें कि सपना चौधरी म्यूजिक वीडियो के अलावा फिल्मों और टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं.
aajtak.in