Sapna Chaudhary के पति Veer Sahu ने शर्टलेस होकर दिखाई बॉडी, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हैरान, बोले- क्या डोले शोले हैं

वीर साहू ने नया वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वे टोन्ड और मस्कुलर लग रहे हैं. वीडियो में वे शर्टलेस हैं और अपनी फिट बॉडी को फ्लान्ट कर रहे हैं. वीर साहू के इस ट्रांसफॉर्मेशन ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. पत्नी सपना चौधरी ने भी वीर साहू के इस वीडियो को लाइक किया है. वीर साहू का फैंस के बीच दमखम काफी फेमस है.

Advertisement
वीर साहू-सपना चौधरी वीर साहू-सपना चौधरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

हरियाणवी स्टार सपना चौधरी के स्वैग के बारे में तो आपने काफी जान लिया और देख भी लिया. मगर क्या आपने उनके पति वीर साहू का टशन देखा है? अपने किलर एटिट्यूड से वीर साहू ने कई दिलों को लूटा है. अब वे अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से आपके होश उड़ा देने वाले हैं.

सपना चौधरी के पति हुए फैट टू फिट

सपना चौधरी के पति वीर साहू ने इंस्टा पर नया वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वे टोन्ड और मस्कुलर लग रहे हैं. वीडियो में वे शर्टलेस हैं और अपनी फिट बॉडी को फ्लान्ट कर रहे हैं. वीर साहू का स्वैग देखते ही बनता है. वे बेहद हैंडसम लग रहे हैं. वीर साहू के इस ट्रांसफॉर्मेशन ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. फैंस फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

Advertisement

लोग वीर साहू की बॉडी के हुए फैन

एक यूजर ने लिखा- ओह मेरी जान भाई कमाल कर दिए. दूसरा शख्स लिखता है- हाय, क्या डोले सोले हैं सर आपके. इन कमेंट्स को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं वीर साहू से फैंस कितना इंप्रेस हैं. पत्नी सपना चौधरी ने भी वीर साहू के इस वीडियो को लाइक किया है. वीर साहू का फैंस के बीच दमखम काफी फेमस है. वीर साहू के गाने हिट रहते हैं. वे पेशे से सिंगर हैं.  उनका पिछला रिलीज सॉन्ग 'छोरा गाम का' हिट हुआ था. 

वीर साहू और सपना चौधरी अपने रिश्ते को काफी लो प्रोफाइल रखते हैं. दोनों साथ में कम तस्वीरें शेयर करते हैं. दोनों ही मीडिया से अपनी पर्सनल लाइफ छिपाकर रखते हैं. उन्होंने शादी भी सीक्रेटली की. इस शादी से उनका एक बच्चा भी है. बच्चे होने की भनक भी लोगों को देर से लगी थी. सपना चौधरी और वीर साहू की जोड़ी लोगों के बीच हिट है. दोनों की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लगती है.  

Advertisement

आपका क्या कहना है वीर साहू के इस ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement