Sameer Wankhede ने की दो शादियां, बदला धर्म? नवाब मलिक के आरोपों का क्रांति वानखेड़े ने दिया जवाब

महाराष्ट्र में ड्रग्स केस की जांच कर रहे NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर दो शादियां करने, नौकरी के लिए धर्म बदलने जैसे कई गंभीर आरोप लग रहे हैं. समीर वानखेड़े इस पर सफाई दे चुके हैं, लेकिन अब उनकी पत्नी क्रांति ने ट्वीट पर सच बताया है.

Advertisement
समीर वानखेड़े, क्रांति रेडकर वानखेड़े समीर वानखेड़े, क्रांति रेडकर वानखेड़े

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • मुश्किलें में फंसे हैं समीर वानखेड़े
  • नवाब मलिक ने बताया था मुस्लिम
  • पत्नी क्रांति ने दिया जवाब

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े खबरों में छाए हुए हैं. हाल ही में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने समीर पर दलित नहीं मुस्लिम होने का आरोप लगाया था. अब समीर की पत्नी क्रांति रेडकर ने इसका जवाब दिया है. अपने लेटेस्ट ट्वीट में क्रांति ने बताया है कि वह और समीर हिन्दू हैं. दोनों जन्म से हिन्दू हैं और दोनों की शादी हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी. दोनों ही हर धर्म का आदर करते हैं. 

Advertisement

समीर की पत्नी ने दिया जवाब 

समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने अपनी शादी की दो तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट लिखा, 'मैं और मेरे पति समीर जन्म से हिन्दू हैं. हम कभी किसी दूसरे धर्म में कन्वर्ट नहीं हुए. हम सभी धर्मों का आदर करते हैं. समीर के पिता भी हिन्दू हैं. उन्होंने मेरी मुस्लिम सास से शादी की थी, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. समीर की पिछली शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत हुई थी. उनका तलाक 2016 में हो गया था. हमारी शादी हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत 2017 में हुई थी.'

Aryan Khan Drugs Case: आर्यन ने कहा था पैरेंट्स को फोन लगाओ, सेल्फी लेने वाले किरण गोसावी के बड़े खुलासे

नवाब मलिक ने लगाया था आरोप

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर जाति का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी नौकरी पाने का आरोप लगाया था. नवाब मलिक ने एक बर्थ सर्टिफिकेट की कॉपी ट्वीट की थी. इसके साथ उन्होंने दावा किया था कि ये बर्थ सर्टिफिकेट समीर वानखेड़े का है. इसमें पिता का नाम 'दाऊद क. वानखेड़े' लिखा था. वहीं धर्म की जगह पर 'मुस्लिम' लिखा था.

Advertisement

नवाब मलिक ने बर्थ सर्टिफिकेट की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'Sameer Dawood Wankhede का यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा.' 

Aryan Khan case: आर्यन को छोड़ने के लिए मांगे गए थे 25 करोड़, NCB के गवाह का एफिडेविट में दावा

केआरके ने मारा ताना 

नवाब मलिक के ट्वीट के बाद कमाल आर खान इस मामले में बहती गंगा में हाथ धोने चले आए. उन्होंने ट्वीट किया, 'यानी ये आदमी #SameerDawoodWankhede तो बचपन से ही फर्जीवाड़े का मास्टर है. नाम ही दाऊद है, तो जाहिर है, काम भी वैसे ही होंगे.'

समीर वानखेडे़ की पत्नी क्रांति रेडकर कर चुकी हैं बॉलीवुड डेब्यू, अजय देवगन संग आई थीं नजर

मेरे पिता हिंदू हैं, मां मुस्लिम थी

नवाब मलिक के आरोप के बाद समीर वानखेड़े ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि वह बहु-धार्मिक परिवार से हैं. उन्होंने कहा था, 'मैं बहु-धार्मिक परिवार से आता हूं. मेरे पिता ज्ञानदेव कचरूजी वानखेड़े एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी हैं. वह हिंदू हैं. मेरी दिवंगत मां जहीदा मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थीं.'

समीर ने आगे कहा था, 'मैं एक धर्म-निरपेक्ष, भारतीय परंपराओं को मानने वाले परिवार से ताल्लुक रखता हूं.' यहां तक कि समीर वानखेड़े ने अपनी पहली पत्नी का जिक्र भी प्रेस रिलीज में किया. उन्होंने बताया कि 2006 में उन्होंने एक मुस्लिम महिला डॉ. शबाना कुरैशी से शादी की थी, लेकिन 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया. इसके बाद उन्होंने 2017 में क्रांति दीनानाथ रेडकर से शादी की.

Advertisement

प्रेशर कैसे हैंडल करते हैं NCB जोनल डायरेक्टर Sameer Wankhede? पत्नी क्रांति रेडकर ने बताया

क्रूज केस में समीर पर लगे हैं बड़े आरोप

इससे पहले समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. ये आरोप क्रूज केस के स्वतंत्र गवाह प्रभकर सैल ने ही लगाए थे. किरण गोसावी के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि शाहरुख के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की डील पर बात हो रही थी. बाद में 18 करोड़ में डील फाइनल हुई थी, जिसमें से 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को जाने थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement