Sabki Baaratein Aayi Bhojpuri Song: याद है उर्मिला-सलमान का 'सबकी बारातें आईं' गाना? अब आया भोजपुरी वर्जन

New Bhojpuri Remake Song: हाल ही में सलमान खान और उर्मिला मातोंडकर के सॉन्ग सबकी बारातें आईं का भोजपुरी वर्जन लॉन्च हुआ है. ये गाना सिंगर-एक्टर राकेश मिश्रा का है और इस गाने के रिलीज होते ही इसे जबरदस्त व्यूज भी मिल रहे हैं.

Advertisement
राकेश मिश्रा राकेश मिश्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • राकेश मिश्रा का नया वीडियो आउट
  • सलमान के सुपरहिट गाने को किया रिक्रिएट

New Bhojpuri Superhit Song: पिछले कुछ समय से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का दायरा काफी बढ़ा है. अब भोजपुरी के गानों और फिल्मों को पहले से ज्यादा स्वीकृति मिल रही है. कई सारे भोजपुरी के गाने सुपरहिट हो रहे हैं. इनदिनों कई सारे सुपरहिट हिंदी गानों का भोजपुरी वर्जन भी निकल रहा है. जैसे हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) और उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) के सॉन्ग सबकी बारातें आईं का भोजपुरी वर्जन लॉन्च हुआ है. ये गाना सिंगर-एक्टर राकेश मिश्रा का है और इस गाने के रिलीज होते ही इसे जबरदस्त व्यूज भी मिल रहे हैं.

Advertisement

सलमान के गाने के रिक्रिएट वर्जन में छाए राकेश 

गाने की बात करें तो इसे यूट्यूब पर 10 अप्रैल, 2022 को रिलीज किया गया है. गाने में राकेश मिश्रा के अपोजिट शिल्पी राज और सृष्टि बी नजर आ रहे हैं. 4 मिनट का ये गाना काफी एंटरटेनिंग है और आपको बोर नहीं करेगा. गाने में शादी के रिचुअल्स हो रहे हैं. राकेश मिश्रा ने अपनी परफॉर्मेंस से एक बार फिर से फैंस का दिल जीत लिया है. गाने की फैंस प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं. 

सलमान के इस पुराने गाने के भोजपुरी (Bhojpuri) वर्जन को एक दिन के अंदर ही 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राकेश मिश्रा के गानों के व्यूज देख आपके होश उड़ सकते हैं. एक्टर के गाने को खूब पसंद किया जाता है. ए राजा जाईं ना बहरिया, कुंआरे में गंगा नहाइले और कमर मचकाई देबो का जैसे गाने शामिल है. ऐसी उम्मीद है कि आने वाले समय में राकेश का ये गाना भी ढेर सारे व्यूज इकट्ठा करेगा. 

Advertisement

शॉर्ट ड्रेस में Namrata Malla ने दिये ऐसे पोज, देखते ही दिल हार बैठे फैंस

1999 की फिल्म का है गाना

ऑरिजिनल सॉन्ग की बात करें तो सलमान खान का ये गाना उनकी फिल्म जानम समझा करो का है. ये मूवी साल 1999 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का ये सुपरहिट सॉन्ग उर्मिला और सलमान पर फिल्माया गया था जो आज भी बहुत पॉपुलर है. गाने को जसपिंदर नरूला (Jaspindar Narula) ने अपने सुरों से सजाया था. इसमें शम्मी कपूर (Shammi Kapoor), जसपाल भट्टी, सदासिव अमरापुरकर, मोनिका बेदी (Monica Bedi) और बिंदू जैसी एक्ट्रेस भी शामिल थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement