सोशल मीडिया पर कब कौन सी चीज रातोंरात पॉपुलर हो जाती है पता ही नहीं चलता है. जरूरी नहीं है कि वो कोई शख्स ही हो, कोई फीचर भी हो सकता है. हाल ही में एक ऐसा ही नया फिल्टर आया है जिससे चेहरे को यंग बनाया जा सकता है. फिल्टर का नाम है बेबी फिल्टर. ये बेबी फिल्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सबसे पहले बेबी फिल्टर के तहत विराट और अनुष्का की फोटो वायरल हुई तो वहीं अब सलमान-कटरीना समेत और स्टार्स की भी बेबी फिल्टर फोटोज वायरल हो रही हैं जिन्हें फैन्स काफी पसंद भी कर रहे हैं.
बेबी फिल्टर के तहत यूं तो फैन्स अपनी फेवरेट रियल लाइफ कपल विराट और अनुष्का की फोटो को देखना पसंद कर रहे हैं मगर अब बाकी स्टार्स के भी फिल्टर बनने शुरू हो गए हैं. विराट और अनुष्का के अलावा रील लाइफ कपल और अच्छे दोस्त सलमान खान-कैटरीना कैफ की फोटोज भी बेबी फिल्टर के साथ बनने शुरू हो गई हैं. खास बात तो ये है इस फिल्टर की मदद से स्टार्स बेहद क्यूट लग रहे हैं और फैन्स भी इसे देख फूले नहीं समा रहे. फैन्स इंडस्ट्री से अपने फेवरेट कपल्स को इस नए फिल्टर के जरिए देखना पसंद कर रहे हैं.
राधे की शूटिंग में बिजी सलमान खान
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा और विराट इनदिनों दुबई में हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दरअसल विराट यूएई में IPL 2020 खेलने के लिए गए हुए हैं. वहीं सलमान खान की बात करें तो मौजूदा समय में वे अपनी अपकमिंग फिल्म राधे वो मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग में व्यस्त हैं. साथ ही उनका पॉपुलर शो बिग बॉस का चौदवां सीजन भी शुरू हो चुका है.
aajtak.in