खुद को इमोशनल प्रोड्यूसर मानते हैं सलमान, बोले- पता नहीं चलता बजट कब A से D हो जाता है

सलमान खान इंडस्ट्री में मूडी एक्टर के तौर पर पहचाने जाते हैं लेकिन बात जब प्रोड्यूसर के रोल की आती है, तो वो खुद को इमोशनल प्रोड्यूसर मानते हैं. प्रोड्यूसर के तौर पर उनके निर्णय किस तरह के होते हैं, खुद बता रहे हैं सलमान...

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

किसी का भाई किसी की जान के रिलीज को तैयार है. इस बार सलमान ने अपनी फिल्म का प्रमोशन एक खास अंदाज में किया. सलमान ने इंटरव्यूज देने के बजाए मीडिया संग फॉर्मल बातचीत कर उनसे कई अनकहे किस्से शेयर किए. दरअसल सलमान इस फिल्म का जश्न मनाना चाहते थे और मेकिंग के दौरान हुई मुश्किल को मीडिया से शेयर करना चाहते थे. बांद्रा के महबूब स्टूडियो की शाम सलमान ने तमाम जर्नलिस्ट और रिव्यूवर्स से मुलाकात की और उनसे अपने एक्सपीरियंस बताए. 

Advertisement

17 मिनट का विजुअल ट्रीट 
सलमान ने इस दौरान अपने फिल्म का एक वीडियो विजुअल शेयर किया. यह वीडियो लगभग 17 मिनट का है. दरअसल यह वीडियो फिल्म मेकिंग और उस दौरान स्टार्स के एक्सपीरियंस पर आधारित है. वीडियो में सभी स्टारकास्ट ने अपने मुश्किल सीन और सेट पर होने वाली मस्ती को बिना किसी फ‍िल्टर के साथ बताया है. वीडियो देखने के बाद सलमान ने फिल्म सेट की भव्यता पर भी चर्चा की, उन्होंने बताया कि किस कदर 400 कोरियोग्राफर के बीच फिल्म के सभी गानों को शूट किया गया है. इस मीट ऐंड ग्रीट का सिलसिला दावत पर आकर खत्म हुआ, जहां पंजाबी और साउथ इंडियन खानों का जायका था. बेहद ही ट्रेडिशनल अंदाज में खाने की तैयारी की गई थी. टेंट में खान-पान की व्यवस्था रखी गई थी, यहां भी सलमान पहुंचे और हरेक की टेबल पर जाकर उन्होंने खाने के जायके और अपने पसंदीदा खाने की भी चर्चा की. और अंत में सलमान यह कहते हुए अलविदा हुए कि अब फिल्म आपके और जनता के हवाले है, मेरा काम यहीं खत्म होता है. 

Advertisement

मैं बहुत इमोशनल प्रोड्यूसर हूं 
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान ने एक लंबे समय पहले फिल्म प्रोड्यूसर की भी कमान संभाल ली है. सलमान खान प्रोडक्शन तले उन्होंने कई एक्टर्स को लॉन्च किया है. इन दिनों प्रोड्यूसर जहां बजट और फिल्मी गणित में उलझे रहते हैं, वहीं सलमान इंडस्ट्री में इमोशनल प्रोड्यूसर के तौर पर पहचाने जाते हैं. इसपर सलमान कहते हैं, हां, क्योंकि ये कैलकुलेशन मेरे बस की नहीं है. मैं दिल से काम करने पर यकीन रखता हूं. यही वजह है मेरी फिल्मों के बजट 'A'से कब 'D'तक पहुंच जाते हैं, समझ ही नहीं पाता हूं. मैं मानता हूं कि एक प्रोड्यूसर के तौर पर मैं चीट नहीं कर पाता हूं, जो चीज मुझे अच्छी नहीं लग रही है, मैं कैसे उसे दर्शकों के पास पहुंचा दूं. जब तक मैं उन चीजों से संतुष्ट नहीं हो जाता, मैं तब तक उसमें लगा रहता हूं. अंतिम एक उदाहरण है कि हमने बहुत कम बजट में फिल्म को प्लान किया था, लेकिन बनाते-बनाते वो ओवर बजट से भी ज्यादा हो गई थी. फिल्म का रिस्पॉन्स भी खास नहीं रहा लेकिन मैं अपने प्रोडक्ट से संतुष्ट था. 

वाजिद के अधूरे गाने को फिल्म में किया इस्तेमाल
इसी इमोशन का उदाहरण यह भी है कि सलमान ने अपनी इस फिल्म में वाजिद के एक अधूरे गाने का इस्तेमाल किया है. इसके बारे में खुद सलमान बताते हैं, वाजिद भाई ने अपनी डेथ से कुछ घंटों पहले एक गाना रिकॉर्ड किया था. वो भी फोन पर उन्होंने वो गाना गाया है. गाने का केवल मुखड़ा और महज एक अंतरा है, मैंने वो रिकॉर्डिंग सुनी, तो मैंने सोच लिया था कि मैं इसे फिल्म में इस्तेमाल करूंगा और साजिद को फोन कर मैंने उसे कहा कि हम वाजिद की आवाज का ही इस्तेमाल करेंगे, तुम उसकी धुन बनाओ. वो गाना फिल्म में हैं, आपको भी पसंद आएगी. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement