अल्लू अर्जुन-एटली की फिल्म में होगा इस 20 साल के लड़के का म्यूजिक, सिर्फ 2 गानों से बना स्टार, रहमान को किया रिप्लेस

अल्लू अर्जुन और एटली की मेगाबजट फिल्म AA22XA6 का म्यूजिक 20 साल के साई अभयंकर देने वाले हैं. लेकिन ये अकेला बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है जो इस यंग म्यूजिक कंपोजर की झोली में आया है. हाल ही में उन्होंने एक फिल्म पर आइकॉनिक कंपोजर ए आर रहमान को भी रिप्लेस किया है.

Advertisement
अल्लू अर्जुन-एटली की फिल्म में होगा इस 20 साल के लड़के का म्यूजिक अल्लू अर्जुन-एटली की फिल्म में होगा इस 20 साल के लड़के का म्यूजिक

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

पैन इंडिया सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का बर्थडे फैन्स के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आया. शाहरुख खान के साथ 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर दे चुके डायरेक्टर एटली ने अर्जुन के साथ अपनी नई फिल्म अनाउंस की है. ये बतौर डायरेक्टर एटली की छठी फिल्म होगी और अल्लू अर्जुन के करियर की 22वीं इसलिए इसे फिलहाल AA22XA6 कहा जा रहा है.  

फिल्म के अनाउंसमेंट वीडियो में जहां एटली और अल्लू अर्जुन अपने प्रोजेक्ट का स्केल और उसके स्पेशल इफेक्ट्स का अनोखा लेवल दिखा रहे हैं, वहीं फैन्स का ध्यान एक और चीज पर अटक गया. AA22XA6 के अनाउंसमेंट वीडियो का म्यूजिक भी उतना ही जोरदार है, जितना ये प्रोजेक्ट नजर आ रहा है. म्यूजिक में भी वैसा ही एपिक और ग्रैंड फील है जो इस तरह के शानदार प्रोजेक्ट्स की वैल्यू बढ़ाता है. 

Advertisement
अल्लू अर्जुन, एटली (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अल्लू अर्जुन और एटली की मेगाबजट फिल्म AA22XA6 का म्यूजिक 20 साल के साई अभयंकर देने वाले हैं. लेकिन ये अकेला बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है जो इस यंग म्यूजिक कंपोजर की झोली में आया है. हाल ही में उन्होंने एक फिल्म पर आइकॉनिक कंपोजर ए आर रहमान को भी रिप्लेस किया है. और सबसे बड़ी कमाल की बात ये है कि साई ने अभी तक एक भी फिल्म के लिए म्यूजिक कंपोज नहीं किया है. आइए बताते हैं कि साई अभयंकर हैं कौन और महज 20 साल की उम्र में वो कैसे तमिल इंडस्ट्री के फेवरेट कंपोजर बनते जा रहे हैं. 

परिवार से मिली म्यूजिक की विरासत 
9 नवंबर 2004 को जन्मे साई अभयंकर, तमिल इंडस्ट्री के दो पॉपुलर प्लेबैक सिंगर्स टिप्पू और हरिनी के बेटे हैं. इंडस्ट्री में लोग उन्हें अभय भी बुलाते हैं. इस कपल ने अपने करियर में कई बड़ी तमिल फिल्मों में ए आर रहमान, इलैयाराजा, मणि शर्मा जैसे आइकॉनिक म्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ काम किया है. 

Advertisement

सत्य साईं बाबा में आस्था के कारण टिप्पू ने अपने बेटी का नाम साई स्मृति और बेटे का नाम साई अभयंकर रखा. स्मृति भी तमिल इंडस्ट्री में प्लेबैक सिंगर हैं. अभय ने 11 साल की उम्र से ही म्यूजिक कंपोज करना शुरू कर दिया था. NIT तिरुचिरापल्ली से कंप्यूटर साइंस में बी टेक करने के बाद उन्होंने म्यूजिक को ही अपना करियर बनाने का फैसला किया. 

वायरल सेंसेशन बन गए साई अभयंकर
म्यूजिक की दुनिया में साई का डेब्यू 2023 में तमिल एल्बम 'वलम वरावेंडुम' से हुआ. उन्होंने इस एल्बम का टाइटल ट्रैक गाया था. जनवरी 2024 में उन्होंने अपना पहला इंडिपेंडेंट सिंगल ट्रैक 'कची सेरा' रिलीज किया जो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. साई का तमिल इंडी म्यूजिक और गाने के बीट्स लोगों को बहुत पसंद आने लगे. साई अभयंकर के पहले ही इंडिपेंडेंट गाने को यूट्यूब पर 200 मिलियन व्यूज मिले. इस गाने से उनके नाम की चर्चा तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लोगों में भी खूब हुई. 

उसी साल जून में अभयंकर ने अपना दूसरा इंडिपेंडेंट सिंगल 'आसा कूदा' रिलीज किया. एक बार फिर से उनका गाना वायरल हुआ और 200 मिलियन व्यूज लेकर आया. इस गाने की पॉपुलैरिटी साई अभयंकर के लिए वो प्लेटफॉर्म बनी जिससे उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े प्रोजेक्ट मिलने लगे. 

Advertisement

ए आर रहमान को किया रिप्लेस, झोली में आए बड़े प्रोजेक्ट्स 
साई ने 12 जून को 'आसा कूदा' रिलीज किया था और इसी दिन उन्हें अपना पहला फिल्म प्रोजेक्ट मिल गया. फिल्ममेकर लोकेश कनगराज ने साई को अपने फिल्म यूनिवर्स की, राघव लॉरेंस स्टारर फिल्म 'बेंज' के लिए साइन कर लिया. लोकेश के यूनिवर्स में 'कैथी', 'विक्रम' और 'लियो' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं. 

इन फिल्मों को स्टाइलिश एक्शन पैक कहानियों के अलावा इनके बेहतरीन म्यूजिक के लिए भी जाना जाता है. इस यूनिवर्स में अभी तक दो ही म्यूजिक डायरेक्टर्स ने काम किया है अनिरुद्ध रामचंदर और सैम सीएस. लोकेश के यूनिवर्स में साई ने तीसरा म्यूजिक कंपोजर बनकर एंट्री ली और जब 'बेंज' का टीजर सामने आया तो उनके म्यूजिक ने फैन्स को खूब इम्प्रेस किया. 

इसके बाद साई को तमिल स्टार सूर्या की अगली फिल्म 'सूर्या 45' के लिए साइन किया गया और ये तमिल सिनेमा की एक बड़ी खबर बनी. 'सूर्या 45' के लिए ऑरिजिनल चॉइस ए आर रहमान थे और साई का उन्हें रिप्लेस करना एक बड़ी बात थी. इसके बाद साई ने साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी को लेकर, जनवरी 2025 में अपना तीसरा गाना 'सितिरा पुतिरी' रिलीज किया जिसे काफी पसंद किया गया. इसी बीच अभयंकर को एटली की अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म भी मिली. मंगलवार को जब AA22XA6 का अनाउंसमेंट वीडियो आया तो लोगों ने उसमें भी म्यूजिक की तारीफ की. यहां देखिए AA22XA6 का अनाउंसमेंट वीडियो:

Advertisement

क्लासिकल ट्रेनिंग के साथ मॉडर्न म्यूजिक को बेहतरीन अंदाज में मिलाने वाले अभयंकर का म्यूजिक तमिल म्यूजिक सीन में लगतार चर्चा बटोर रहा है. अभी तक एक भी फिल्म के लिए कंपोज ना करने वाले अभयंकर के पास तीन बहुत बड़े फिल्म प्रोजेक्ट हैं. जिस तरह उन्हें कामयाबी मिल रही है जल्द ही वो और प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा बनते नजर आएंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement