Ritesh Pandey के सॉन्ग 'रंग मरचाई लेखा लागे' की धूम, मिले 22M व्यूज

होली के बाद भी इस गाने को इतना प्यार मिलना बता रहा है कि रितेश पांडे और उनके काम को लोग कितना पसंद करते हैं. इस गाने में रितेश ने सिर्फ एक्ट ही नहीं किया है, बल्कि शिल्पी राज के साथ मिलकर उसे गाया भी है.

Advertisement
रितेश पांडे, डिंपल सिंह रितेश पांडे, डिंपल सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST
  • फैंस पर छाया रितेश पांडे का जादू
  • होली सॉन्ग पर बरसाया प्यार

इन दिनों भोजपुरी एक्टर-सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के सितारे बुलंदियों पर हैं. वो जिस भी चीज में हाथ आजमा रहे हैं. कामयाब होते दिख रहे हैं. वैसे रितेश पांडे के फैंस के लिये एक गुड न्यूज है. आप सबने उनके होली सॉन्ग 'रंग मरचाई लेखा लागे' (Rang Marchai Lekha Lage) को इतना प्यार दिया कि गाने ने रिकॉर्डतोड़ व्यूज हासिल कर लिये हैं.

Advertisement

होली सॉन्ग को मिले 20M व्यूज 
मतलब कभी-कभी लोग अपने फेवरेट स्टार को उम्मीद से ज्यादा प्यार दे देते हैं. जैसा कि रितेश पांडे के साथ हुआ. होली के मौके पर एक्टर ने 'रंग मरचाई लेखा लागे' गाना रिलीज किया था. जिसमें उनके साथ डिंपल सिंह (Dimple Singh) जबरदस्त तरीके से परफॉर्म करती दिखाई दीं. एक्टर के होली सॉन्ग ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. 

बिकिनी पर नथ पहनकर Shweta Sharma ने बोल्डनेस में लगाया देसी तड़का, यूजर्स ने बताया 'फायर'

वहीं अब फैंस ने एक्टर को रिटर्न गिफ्ट दिया है. रितेश पांडे के सॉन्ग ने 22 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिये हैं. वीडियो में लोगों को स्टार्स की केमिस्ट्री इतनी पसंद आई कि नतीजा आपके सामने है. यही नहीं, गाना रितेश पांडे और डिंपल सिंह का ये सॉन्ग अब तक यूट्यूब पर 66वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. जो कि काफी बड़ी बात है. 

Advertisement

एक ही लड़की के प्यार में डूबे दिखे Ankush Raja, फूल देकर कहा- 'एगो फूल दूगो माली'

होली के बाद भी इस गाने को इतना प्यार मिलना बता रहा है कि रितेश पांडे और उनके काम को लोग कितना पसंद करते हैं. इस गाने में रितेश ने सिर्फ एक्ट नहीं किया है, बल्कि शिल्पी राज के साथ मिलकर उसे गाया भी है. वहीं इसके लिरिक्स मांजी मीत ने लिखे हैं और डायरेक्टर आर्या शर्मा हैं. जबकि इसे कोरियोग्राफ लक्की विश्वकर्मा ने किया है. सच कह रहे हैं जिस जिस ने ये गाना नहीं सुना है. वो सुन ले. वरना फिर मत कहना कि पहले नहीं बताया. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement