Pushpa स्टार Allu Arjun को करानी होगी स्पेशल पूजा, ज्योतिषी ने की ये भविष्यवाणी

अल्लू अर्जुन पहले से साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. लेकिन हिंदी रीजन में उनकी फिल्म को इतना शानदार रिस्पॉन्स मिलेगा, इसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी. पोस्ट कोरोना, पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर छक्के छुड़ा दिए हैं. फैंस को अब बस बेसब्री से पुष्पा के सेकंड पार्ट का इंतजार है.

Advertisement
अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST
  • साउथ के मोस्ट बैंकेबल स्टार बने अल्लू
  • पुष्पा राज के किरदार में छोड़ी छाप

2022 की सबसे बड़ी एंटरटेनर फिल्म पुष्पा का जादू अभी तक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अल्लू अर्जुन और उनकी पुष्पा को जिन्होंने भी फ्लॉवर समझने की भूल की थी, वो इसके फायर को देख हक्के बक्के रह गए हैं. पुष्पा की सक्सेस के साथ अल्लू अर्जुन पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. उनकी ये सक्सेस बनी रहे इसलिए एक्टर के कुछ शुभचिंतकों  ने उनका भविष्य जानने के लिए टॉप एस्ट्रोलॉजर से संपर्क किया. 

Advertisement

सक्सेस बनाए रखने के लिए पूजा करवांएगे अल्लू?

Gulte.com की रिपोर्ट के मुताबिक, इंसाइडर के मुताबिक, ज्योतिषी ने दावा किया कि अल्लू अर्जुन अपनी जिंदगी के  सबसे बेहतरीन फेज में पहुंच गए हैं. खासतौर पर करियर को लेकर वो टॉप पर रहेंगे. इस सक्सेस और पोजिशन को बनाए रखने के लिए एक्टर को स्पेशल पूजा और हवन करवाना पड़ेगा. ऐसा करने से एक्टर अपनी सक्सेस के बीच में आने वाली रुकावटों को अवॉइड कर पाएंगे. 

Hijab Controversy पर सोनम कपूर का रिएक्शन, पगड़ी से की तुलना, होगा हंगामा?
 

क्या सच है अल्लू को लेकर की गई भविष्यवाणी?

सूत्र ने ये भी बताया कि एक्टर और उनका परिवार अल्लू अर्जुन के फार्महाउस पर पूजा प्लान कर रहा है. इसके बाद ही अल्लू पुष्पा 2 की तैयारी करना शुरू करेंगे. अल्लू अर्जुन को लेकर बताए गए इस भविष्य की कितनी सच्चाई है ये तो मालूम नहीं. लेकिन एक्टर की सरप्राइज सक्सेस इसके सच होने का इशारा भी देती है.

Advertisement

Raveena Tandon के पिता रवि टंडन का निधन, एक्ट्रेस बोलीं- आप हमेशा साथ चलेंगे


वैसे तो अल्लू अर्जुन पहले से साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. लेकिन हिंदी रीजन में उनकी फिल्म को इतना शानदार रिस्पॉन्स मिलेगा, इसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी. पोस्ट कोरोना, पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर छक्के छुड़ा दिए हैं. फैंस को अब बस बेसब्री से पुष्पा के सेकंड पार्ट का इंतजार है.

हम यही दुआ करेंगे कि अल्लू अर्जुन की ये सक्सेस आने वाले कई सालों तक बनी रहे और वे यूं ही शाइन करते रहे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement