Hijab Controversy: कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने लिखा था, "महिलाओं को अपने हिसाब से कपड़े पहनने का हक है, जो कि उनको संविधान से मिला है. फिर चाहे वह बिकिनी हो, घूंघट हो, जीन्स हो या फिर हिजाब. यह महिला का अधिकार है, वह जो पहनना चाहे पहन सकती है. महिलाओं को परेशान करना बंद करो."
शर्लिन ने पूछा सवाल
प्रियंका गांधी के इस बयान पर अब एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने सवाल खड़े किए हैं. शर्लिन ने प्रियंका गांधी के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, "मिसेस वाड्रा. भारतीय संविधान की आपकी समझ के अनुसार, क्या लड़कियों को एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में बिकिनी पहनने की अनुमति है? अगर हां, तो किस तरह की? माइक्रो-बिकिनी या सी-थ्रू (हल्के कपड़े की बनी) बिकिनी? मेरे पास ढेर सारी हैं और मुझे खुशी होगी इन्हें डोनेट करने में, अगर वह चाहती होंगी तो."
दरअसल, कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक लिबास पर रोक के आदेश के बाद बवाल मचा है. कई जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों के समूह आमने-सामने हो गए हैं. पथराव की घटनाएं भी हुई हैं. मुस्लिम छात्राएं हिजाब पर रोक का विरोध कर रही हैं तो कई हिंदू छात्र-छात्राएं भगवा गमछा और दुपट्टा डालकर कैंपस में नारेबाजी कर रहे हैं. हालातों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने 3 दिनों के लिए स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं.
शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा संग साझा की फोटो, बताया दो साल पहले शूट हुआ पहला कंटेंट
उडुपी, शिवमोगा, बागलकोट समेत कर्नाटक के अन्य हिस्सों में कुछ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स में मंगलवार को हिजाब के समर्थन और विरोध में प्रदर्शनों के बाद तनाव बहुत बढ़ गया था. इसके बाद पुलिस और प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा था. शिवमोगा में पथराव के बाद धारा 144 भी लगाई गई थी. कर्नाटक हाईकोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई भी हो रही है.
aajtak.in