सिंगल नहीं हैं पॉपुलर प्राजक्ता कोली, 18 की उम्र में हुई थी बॉयफ्रेंड संग मुलाकात

प्राजक्ता ने अपने बॉयफ्रेंड का नाम तो नहीं बताया पर उन्होंने ये जरूर कहा कि वे सिंगल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब वे 18 साल की थीं, तब बॉयफ्रेंड संग उनकी मुलाकात हुई थी. वे पिछले कुछ साल से डेटिंग कर रहे हैं.

Advertisement
प्राजक्ता कोली प्राजक्ता कोली

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST
  • प्राजक्ता ने अपने रिलेशनश‍िप स्टेटस पर की बात
  • 18 साल की उम्र में बॉयफ्रेंड से हुई थी मुलाकात
  • कुछ समय से एक-दूसरे को कर रहे डेट

यूथ जेनरेशन की चहेती यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने शन‍िवार को इंड‍िया टुडे ई माइंड रॉक्स में हिस्सा लिया. शो में उन्होंने अपने कर‍ियर के बारे में काफी कुछ बताया. इसी के साथ प्राजक्ता ने अपने रिलेशनश‍िप स्टेटस का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वे सिंगल नहीं हैं. 

प्राजक्ता ने अपने बॉयफ्रेंड का नाम तो नहीं बताया पर उन्होंने ये जरूर कहा कि वे सिंगल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब वे 18 साल की थीं, तब बॉयफ्रेंड संग उनकी मुलाकात हुई थी. वे पिछले कुछ समय से डेटिंग कर रहे हैं. प्राजक्ता कोली के र‍िलेशनश‍िप स्टेटस को जान उनके चाहने वालों का दिल जरूर टूट गया होगा.

Advertisement

दीपिका-कटरीना संग लिफ्ट में फंसीं तो क्या करेंगी? ये है करीना का जवाब

किस यूट्यूबर को पसंद करती थीं प्राजक्ता 

शो में अपने कर‍ियर पर बात करते हुए प्राजक्ता कहती हैं कि वे लिली सिंह की बहुत बड़ी फैन हैं, इसके अलावा वे लाइजा (Lisa Koshy) को भी बहुत पसंद करती हैं. वे कहती हैं कि उन्हें बहुत सारे यूट्यूबर्स जैसे आशीष, भुवन बाम, सेजल, निख‍िल के वीड‍ियोज बहुत पसंद हैं. इनमें से कई लोगों के साथ वे मुलाकात भी कर चुकी हैं और कुछ के साथ उनकी अच्छी दोस्ती भी है. उन्हें अब जिनके वीड‍ियोज सबसे ज्यादा पसंद हैं वो हैं एलेन डिजेनरेस (Ellen DeGeneres).

RJ से एक्टर बनने तक, कैसे 20 साल की उम्र में प्राजक्ता कोली को मिली सक्सेस

वरुण-कियारा संग साझा करेंगी स्क्रीन 

यूट्यूब के स्क्रीन पर नजर आने वाली प्राजक्ता जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी. राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म जुग जुग जियो में प्राजक्ता भी नजर आएंगी. इसमें अन‍िल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी जैसे इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों के साथ प्राजक्ता को देखना उनके फैंस के लिए बहुत मायने रखता है. प्राजक्ता इससे पहले ख्याली पुलाव और मिसमैच्ड में भी काम कर चुकी हैं.

Advertisement

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement