विवेक के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, कमल हासन ने भी किया ट्वीट

पीएम मोदी के अलावा कमल हासन, सुपरस्टार रजनीकांत, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, एक्टर प्रकाश राज और सिंगिंग माइस्ट्रो ए आर रहमान ने भी व‍िवेक को श्रद्धांजल‍ि दी है. विवेक के निधन को तमिल इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान बताया जा रहा है.

Advertisement
एक्टर विवेक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्टर विवेक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

साउथ सिनेमा के जाने माने एक्टर विवेक का 59 साल की उम्र में निधन हो गया है. तमिल फिल्मों में नजर आने वाले विवेक के दुनिया छोड़ जाने से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. फिल्म इंडस्ट्री के सितारे एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विवेक की मौत पर शोक जताया है.

Advertisement

पीएम मोदी ने जताया दुख

मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''जाने माने एक्टर विवेक के यूं चले जाने से कई लोगों को दुख पहुंचा है. उनकी कॉमिक टाइमिंग और बढ़िया डायलॉग्स ने दर्शकों का मनोरंजन किया था. उनकी फिल्मों और उनकी जिंदगी, दोनों में ही उन्होंने समाज और पर्यावरण को लेकर चिंता जताई थी, जिस पर लोगों का ध्यान गया. उनके परिवार, दोस्तों और चाहनेवालों को मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.''

कमल हासन ने बताया इंडस्ट्री का नुकसान 

मोदी के अलावा सुपरस्टार कमल हासन ने भी ट्वीट कर विवेक को याद किया है. कमल लिखते हैं, ''विवेक एक ऐसे इंसान थे, जो महज एक एक्टर नहीं थे बल्कि समाज को अपने काम के जरिए कुछ लौटाना भी चाहते थे. वह इसके लिए एक्टिव होकर काम भी कर रहे थे. उनका जाना तमिल इंडस्ट्री के लिए शोकनीय है.''

Advertisement

सुपरस्टार रजनीकांत, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, एक्टर प्रकाश राज और सिंगिंग माइस्ट्रो ए आर रहमान ने भी व‍िवेक को श्रद्धांजल‍ि दी है. रजनीकांत ने ट्वीट किया, ''चिन्ना कलईवनार, सोशल एक्ट‍िव‍िस्ट, मेरे प्यारे दोस्त विवेक की मौत की खबर ने मुझे गहरा दुख पहुंचाया है. उनके साथ शिवाजी फिल्म की शूट‍िंग के समय के दिनों को कभी नहीं भूल सकता. संवेदना.'' 

विवेक को 16 अप्रैल को आया था हार्ट अटैक 

बता दें कि एक्टर विवेक को 16 अप्रैल को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें डॉक्टर्स से ECMO ट्रीटमेंट मिल रहा था. वह ICU में डॉक्टर्स की निगरानी में थे. हालांकि 17 अप्रैल सुबह 4.45 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

15 अप्रैल को विवेक ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज भी लिया था, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से मुलाकात की थी और उन्होंने कोविड वैक्सीन लगवाने की जरूरत के बारे में बताया था. 

तमिल सिनेमा में काम करने वाले विवेक एक्टर के साथ-साथ कॉमेडियन भी थे. उन्होंने रजनीकांत, कमल हासन, अजित, विजय, माधवन  और विक्रम संग काम किया था. माधवन की फिल्म रन उनके लिए सबसे बड़ा ब्रेक साबित हुई थी. सिनेमा में उनके योगदान के लिए सरकार ने उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement