CM नीतीश कुमार के ट्वीट पर आए कमेंट से प्रेरित हुए पवन सिंह, बना डाला गाना, वीडियो वायरल

Pawan Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'मजनुआ पीटाता' रिलीज हो गया है, जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं.

Advertisement
Pawan Singh New Song Majanua Pitata Pawan Singh New Song Majanua Pitata

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

बीते दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए ट्वीट कर जानकारी दी थी, जिसके बाद सीएम को टैग करते हुए एक लड़के ने लिखा कि उसकी गर्लफ्रेंड की शादी रुकवा दी जाए. इस संदर्भ को भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने लपक लिया और गाना बन गया. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'मजनुआ पीटाता' रिलीज हो गया है, जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं.

Advertisement

गाना 'मजनुआ पीटाता' को रिलीज के बाद कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं और इसके बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. पवन सिंह का यह गाना भोजपुरी के लोकप्रिय यूट्यूब चैनल यशी फिल्म्स से जारी हुआ है, जहां लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को पवन सिंह ने गया है. लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास का है और म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है.

इस गाने की कहानी एक ऐसे प्रेमी की है जिसकी प्रेमिका की शादी हो रही होती है और वह उसके लिए तड़प रहा होता है. फिर हिम्मत जुटा कर शादी वाले दिन उससे मिलता है, जहां प्रेमिका के परिजन उसे पीट देते हैं. गाने की मेकिंग बेहद खूबसूरत है और लिरिक्स दिल छू लेने वाला है. 

पवन सिंह ने कहा कि यह गाना उन लोगों को बेहद पसंद आने वाला है, जिनकी शादी उनकी प्रेमिका से नहीं हुई है. गाना बेहद एंटरटेनिंग है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement