फिल्म से कितनी अलग 'कश्मीर फाइल्स अन-रिपोर्टेड'? पल्लवी जोशी ने बताया

The Kashmir Files की सुपर सक्सेस के बाद मेकर्स अब इसकी सीरीज द कश्मीर फाइल्स अन-रिपोर्टेड लेकर आ रहे हैं. डॉक्यूमेंट्री के तर्ज पर बनी इस सीरीज का प्रमोशन कश्मीर की घाटियों में किया गया था. फिल्म की प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी हमसे इस सीरीज पर बातचीत करती हैं.

Advertisement
पल्लवी जोशी पल्लवी जोशी

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स की सुपर सक्सेस के बाद अब इसके मेकर्स दर्शकों के लिए इसी फिल्म के दौरान की गई रिसर्च पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज लेकर आ रहे हैं. 'Zee5'पर 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही यह सीरीज 7 एपिसोड की होगी, जिसका नाम है 'कश्मीर फाइल्स अन-रिपोर्टेड', जो कश्मीर हिस्टोरियन, एक्सपर्ट, जर्नलिस्ट, विक्टिम आदि से बातचीत पर आधारित है. 

Advertisement

फिल्म इतनी सक्सेसफुल हो चुकी है. अब इसकी सीरीज की क्या जरूरत लगी?

इस पर पल्लवी जोशी कहती हैं, फिल्म में हमने केवल नरसंहार पर फोकस किया था. लेकिन ये सब क्यों, कैसे, कहां और किस वजह से शुरू हुआ, इसकी हिस्ट्री जानना बहुत जरूरी है. हम सिर्फ ये नहीं कह सकते हैं कि आतंकवाद की वजह से ही कश्मीरियों को वहां से भागना पड़ा था. कश्मीर एक मुद्दा क्यों बना और अभी तक क्यों बना हुआ, ये सब बातें आनी चाहिए. जब से हमें आजादी मिली है, तबसे लेकर अब तक कश्मीर में क्या-क्या होता रहा है और किस तरह से वहां पर माइनॉरिटीज को पॉलिटिकल कल्चरल डिजाइन के तहत कुचला गया था. इन सब चीजों को जानना जरूरी है. हमें कई सारे फैक्ट्स मिले थे, जिसका केवल कुछ ही हिस्सा हम फिल्मों में इस्तेमाल कर पाए थे. फिर इस सीरीज का आइडिया आया था. 

Advertisement

आइडिया को अमलीजामा कैसे पहनाया गया ये भी पल्लवी ने विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि हमारे पास सारा शूट मटेरियल था, बस मेरे और विवेक के एंकर लिंक शूट होने थे, पर फिर भी इसे एडिट करने में एक साल से ज्यादा समय लग गया. हमारे पास 700 वीडियो क्लिप्स से उसमें से हमे छांटना था कि कौन सा रखना है और किस क्लिप को हटाना है क्योंकि इसमें डायलॉग्स तो नहीं हैं, लोग इसमें अपनी आपबीती सुना रहे हैं इसलिए उसमें कट कहां लगाए क्योंकि उनके इमोशन्स वाले पार्ट को तो कट नहीं कर सकते. हमारे एडिटर्स तो जैसे पागल हो गए उन क्लिप्स को एडिट करते हुए. अब हमारी ऑफिस की टीम का ये हाल है कि टीम में अब कश्मीर के बारे में सबकुछ जानते हैं. 

कश्मीर फाइल्स को बताया गया प्रोपेगैंडा, लेकिन पल्लवी इससे दिखीं बेपरवाह? 

कश्मीर फाइल्स को प्रोपेगैंडा फिल्म भी बताया जाता है. लेकिन पल्लवी इससे बेपरवाह दिखीं. उन्होंने कहा मैंने किसी भी कमेंट पर ध्यान नहीं दिया था. दोनों ही तरफ से एक्स्ट्रीम रिएक्शन थे, एक ओर लोग वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे, तो दूसरी ओर इसे बीजेपी की प्रोपेगैंडा फिल्म जैसे इल्जाम लगा रहे थे. फिल्म के प्रमोशन के दौरान हम जहां भी जा रहे थे, तो लोग हमें बीजेपी का हनीमून कपल कहकर ट्रोल कर रहे थे. ये सब मैंने कुछ नहीं देखा था, ये सब मैंने दीवाली के बाद फुर्सत में देखा है. अगर फिल्म रिलीज के दौरान देखा होता, तो मुझ पर इसका निगेटिव इंपैक्ट पड़ता. जिस तरह से हम फिल्म लोगों तक पहुंचाना चाह रहे थे, वो नहीं हो पाता. देखो, हमने बहुत ही कम बजट में फिल्म की थी, मार्केटिंग के लिए ढंग से पैसे नहीं थे. अगर याद हो, तो कई थिएटर्स में फिल्म का पोस्टर तक नहीं लगा था. इतना ही नहीं, जिन थिएटर्स में हमारी फिल्में रिलीज हुई थी, वहां के स्क्रीन के बाहर तक पोस्टर नहीं लगाए गए थे. मैं इस बार भी यही करने वाली हूं, सोशल मीडिया से दूरी बना लूंगी. 

Advertisement

विवेक अग्निहोत्री, तो ट्विटर पर खासे एक्टिव रहते हैं?

इस सवाल पर पल्लवी कहती हैं कि वो तो अलग ही मिट्टी के बने इंसान है. मैंने तो पहले ही विवेक से कह दिया था कि कुछ भी हो जाए, मेरे पूछने तक मुझे कुछ भी मत बताना. हम दोनों ही अलग मिजाज के हैं, तभी तो घर पर बैलेंस हो जाता है.

कश्मीर फाइल्स के बाद द केरल स्टोरी, रामसेतु, 72 हूरें जैसी फिल्में भी आईं. पल्लवी जोशी इस पर कहती हैं कि हिम्मत के साथ-साथ जिम्मेदारी भी होनी चाहिए. आप जो भी प्रेजेंट करने जा रहे हैं, उसमें रिसर्च सही तरीके से होनी चाहिए. हमारी फिल्म केवल टेररिज्म के खिलाफ है. यह किसी समुदाय को नहीं टारगेट करता है. यह कोई हिंदू-मुस्लिम वाली फिल्म नहीं थी. मैं बाकी लोगों से हाथ जोड़कर यही कहना चाहूंगी कि आप बेशक किसी मुद्दे या सिचुएशन पर फिल्म बनाएं लेकिन उसे जात-धर्म का रंग न दें.

कश्मीर फाइल्स के बाद इंडस्ट्री का रवैया कितना बदला इसपर पल्लवी कहती हैं कि यहां चढ़ते सूरज को सलाम किया जाता है. अब तो हमें कॉल्स कर लोग कहते हैं कि यार तुमलोग अब 100 करोड़ से कम की फिल्में मत बनाओ. देखिए आपका मार्केट प्राइस बढ़ गया है. मैंने उन्हें हाथ जोड़ते हुए कहा कि देखिए, हमने जो रास्ता चुना है उस पर हमें चलने दीजिए. हम छोटी बजट की ही फिल्में बनाते हैं, नॉन स्टारर फिल्में बनाते हैं, जिससे काफी खुश हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement