32 साल की PAK एक्ट्रेस की घर में मिली लाश, घर में 2 हफ्तों तक सड़ता रहा शव

हुमैरा असगर अली की मौत की खबर ने सभी को हैरान-परेशान कर दिया है. उनकी मौत की खबर आग की तरह फैल गई है. हुमैरा को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि पुलिस ने लोगों को किसी भी तरह की अटकलों से बचने की सलाह दी है.

Advertisement
हुमैरा असगर अली हुमैरा असगर अली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई हैं. हुमैरा 32 साल की थीं. वो कराची स्थित डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी के एक अपार्टमेंट में रहती थीं, जहां उनकी लाश मिली है. माना जा रहा है कि एक्ट्रेस की मौत 2 हफ्ते पहले हो चुकी थी, लेकिन किसी को इसकी खबर नहीं लगी.  
 
अपार्टमेंट में मृत पाई गईं हुमैरा
हुमैरा असगर अली पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थीं. उन्होंने कम उम्र में अपनी पहचान बना ली थी. 7 जुलाई को जब उनकी मौत की खबर आई, तो सभी शॉक्ड रह गए. Images संग बातचीत में साउथ DIG सैयद असद रजा ने बताया कि 'अली का शव फेज-VI में इत्तेहाद कमर्शियल के एक फ्लैट से बरामद किया गया. उनकी लाश सड़ी-गली अवस्था में दिखी.' उन्होंने ये भी कहा कि 'उनकी मौत दो हफ्ते पहले ही हो चुकी थी, लेकिन आस-पास रहने वालों ने इस पर ध्यान नहीं दिया.'

Advertisement

DIG ने कहा कि 'गिजरी पुलिस स्थानीय अदालत के आदेश पर अपार्टमेंट खाली कराने के लिए मौके पर पहुंची थी. जब पुलिस ने दोपहर 3:15 बजे दरवाजा खटखटाया, तो किसी ने जवाब नहीं दिया. उसके बाद पुलिस ताला तोड़कर अपार्टमेंट के अंदर पहुंची, जहां उनका शव पड़ा मिला. सबूत जुटाने के लिए मौके पर पुलिस की क्राइम सीन यूनिट को बुलाया गया. एक्ट्रेस अपार्टमेंट में किराए पर रह रही थीं. उन्होंने 2024 से मकान मालिक को किराया देना बंद कर दिया था, जिसके बाद अदालत ने उन्हें घर खाली करने का आदेश दिया था.'

उन्होंने आगे कहा कि 'ऐसा लग रहा था कि शव कई दिन पुराना था. शुरुआती जांच के दौरान मौत के कारण का पता नहीं चल सका. कानूनी कार्यवाही के लिए शव को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर भेजा दिया गया है.' पुलिस सर्जन डॉ. सुम्मैया सैयद का कहना है कि 'शव लगभग सड़ने की एडवांस स्टेज पर था. फिलहाल इसकी जांच चल रही है.'

Advertisement

हैरान हुए यूजर्स 
हुमैरा असगर अली की मौत की खबर ने सभी को हैरान-परेशान कर दिया है. उनकी मौत की खबर को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि पुलिस ने लोगों को किसी भी तरह की अटकलों से बचने की सलाह दी है. पुलिस का कहना है कि 'जब तक जांच में मौत की वजह का पता नहीं चलता, किसी भी नतीजे पर ना पहुंचे.' पुलिस एक्ट्रेस के फोन की मदद से उनके परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. 

हुमैरा असगर अली के काम की बात करें, तो उन्हें ARY के रियलिटी शो 'तमाशा घर' में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'जलेबी' में भी काम किया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement