Pak एक्टर Fawad Khan ने 40वें बर्थडे पर गाया Kishore Kumar का गाना, यॉट पर झूमते आए नजर

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि फवाद खान यॉट पर दोस्तों संग अपनी लाइफ का बेस्ट टाइम स्पेंड कर रहे हैं. फवाद अपने बर्थडे के मौके पर किशोर कुमार का पॉपुलर सॉन्ग 'दिलबर मेरे कब तक मुझे....' गा रहे हैं और उनके साथ मौजूद उनके दोस्त एक्टर के गाने को खूब एन्जॉय करते हुए भी नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
फवाद खान फवाद खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST
  • फवाद खान ने सेलिब्रेट किया 40वां बर्थडे
  • फवाद खान ने गाया किशोर कुमार का गाना
  • फैंस को पसंद आ रहा एक्टर का गाना

पाकिस्तान के मोस्ट फेमस और हैंडसम हंक एक्टर फवाद खान ने खास अंदाज में अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. अपने जन्मदिन के खास मौके पर फवाद खान दुबई में अपनी फैमिली और फ्रेंड्स संग क्वालिटी टाइम एन्जॉय करते हुए नजर आए. फवाद के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर किशोर कुमार का गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

फवाद खान ने गाया किशोर कुमार का गाना

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि फवाद खान यॉट पर दोस्तों संग अपनी लाइफ का बेस्ट टाइम स्पेंड कर रहे हैं. फवाद अपने बर्थडे के मौके पर किशोर कुमार का पॉपुलर सॉन्ग 'दिलबर मेरे कब तक मुझे....' गा रहे हैं और उनके साथ मौजूद उनके दोस्त एक्टर के गाने को खूब एन्जॉय करते हुए भी नजर आ रहे हैं. 


जब Katrina Kaif ने बताया किन तीन चीजों से लड़के पा सकते हैं उनकी अटेंशन? 

शादी से पहले katrina kaif की लेटेस्ट फोटोज, Paparazzi को किया वेव, मुस्कुराती आईं नजर 

फवाद के साथ वाइफ सदफ भी थीं मौजूद
फवाद ने अपना 40वां बर्थडे दुबई में सेलिब्रेट किया. इस दौरान उनके साथ उनकी लविंग वाइफ सदफ फवाद खान भी वहां मौजूद थीं. फवाद के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है. फैंस फवाद एक्टिंग के बाद अब उनकी सिंगगिंग के भी दीवाने हो रहे हैं. 

Advertisement

बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं फवाद खान
फवाद खान पाकिस्तानी सिनेमा के बहुत बड़े और जाने माने एक्टर, सिंगर हैं. फवाद ने बॉलीवुड में फिल्म खूबसूरत से डेब्यू किया था. इस फिल्म में फवाद के साथ सोनम कपूर लीड रोल में थीं. इसके बाद फवाद खान फिल्म कपूर एंड संस और ऐ दिल है मुश्किल में भी नजर आए थे. सभी फिल्मों में फवाद की एक्टिंग को खूब सराहा गया था. इंडिया में भी फवाद खान की बड़ी फैन फॉलोइंग है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement