'समस्या उन मर्दों में है जो महिलाओं को 'बाजारी' समझते हैं', जाकिर नाइक को पाक एक्टर Ali Zafar का जवाब

जाकिर नाइक के बयान पर सख्ती से रियेक्ट करते हुए पॉपुलर पाकिस्तानी एक्टर-सिंगर अली जफर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट लिखी. उन्होंने जाकिर का जवाब देते हुए अपनी पोस्ट में कुरान से दो रेफरेंस भी दिए. अली ने कहा कि दिक्कत उन मर्दों में है जो महिलाओं को 'बाजारी' समझते हैं.

Advertisement
अली जफर, जाकिर नाइक अली जफर, जाकिर नाइक

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके पाकिस्तानी एक्टर अली जफर ने इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक की कड़ी आलोचना की है. भारत की जांच एजेंसी NIA की वांटेड लिस्ट में शामिल जाकिर नाइक ने हाल ही में पाकिस्तान में एक लेक्चर दिया और ऑडियंस के सवालों का जवाब दिया. इस इवेंट में जाकिर के दिए कई बयानों पर विवाद छिड़ गया है और लोग जाकिर की आलोचना करने के साथ-साथ ये इवेंट ऑर्गनाइज करने वालों को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं. 

Advertisement

जाकिर का विवादास्पद बयान
पाकिस्तान के इवेंट में पहुंचे जाकिर ने कहा कि जिन लड़कियों को शादी के लिए पुरुष नहीं मिलते, उनके सामने दो ही रास्ते होते हैं- या तो वो किसी पहले से शादीशुदा पुरुष की दूसरी पत्नी बन जाएं, वरना 'बाजारी' हो जाएं. जाकिर ने कहा कि इंग्लिश में ऐसी महिलाओं को 'पब्लिक प्रॉपर्टी' कहा जाना चाहिए. 

इस बयान पर सख्ती से रियेक्ट करते हुए पॉपुलर पाकिस्तानी एक्टर-सिंगर अली जफर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट लिखी. उन्होंने जाकिर का जवाब देते हुए अपनी पोस्ट में कुरान से दो रेफरेंस भी दिए. 

अली ने जाकिर नाइक को दिया कड़ा जवाब 
अपनी पोस्ट में अली ने लिखा, 'पूरे सम्मान के साथ डॉक्टर साहब, एक तीसरा ऑप्शन हमेशा होता है. एक वर्किंग वुमन या मां होते हुए, या एकसाथ दोनों होते हुए भी एक महिला सम्मान के साथ और आजादी के साथ अपनी जिंदगी जी सकती है, जैसी भी जिंदगी वो अपने लिए चुनती है. जैसे दुनिया भर की उन लाखों महिलाओं की तरह जो इस तरह जी रही हैं और लाखों मर्द उनकी इज्जत करते हैं. समस्या उन मर्दों के साथ है जो उन्हें एक 'बाजारी' औरत की तरह देखते हैं.' 

Advertisement

कुरान से एक सूरा कोट करते हुए अली ने लिखा, 'ये साफ तौर पर हम मर्दों को एक महिला का सम्मान करने के लिए पहले कहता है और पवित्रता व्यक्ति के अपने कर्मों से शुरू होती है.' 

अली बोले 'सदियों से मर्दों ने औरतों को दबाया'
अली ने आगे लिखा, 'निजी तौर पर मुझे लगता है कि हमने (आमतौर पर अधिकतर पुरुषों ने) महिलाओं को पिछली कई सदियों से बहुत ज्यादा दबाया है और उन्हें बिना वजह गिल्टी महसूस करवाया है. अब वक्त है कि हम पहले खुद को ठीक कर लें और उन्हें खुशहाल होकर अपने सपनों को पूरा करने दें, जिस हम खुद के लिए चाहते हैं. मुझे उम्मीद है कि आप इस स्वस्थ आलोचना से आहत नहीं होंगे.' 

बता दें, अली जफर ने 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'तेरे बिन लादेन' किल दिल' और 'चश्मे बद्दूर' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है. उन्हें इंडियन जनता ने भी काफी पसंद किया था और अभी भी करती है. अली के गाने भी यहां काफी पसंद किए जाते थे. लेकिन 2016 में भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर लगे बैन के बाद से अली बॉलीवुड फिल्मों में नहीं नजर आए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement