Samantha Prabhu संग तलाक पर पहली बार Naga Chaitanya ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वो खुश तो मैं खुश

समांथा संग तलाक पर नागा चैतन्य ने अपने बयान में लिखा था, ''हमारे शुभ चिंतकों के लिए, बहुत सोच विचार के बाद सैम और मैंने बतौर पति-पत्नी अपने रास्तों को अलग करने का फैसला लिया है. हम अपनी एक दशक लंबी दोस्ती को सौभाग्य की बात मानते हैं, यही हमारे रिश्ते की जरूरी चीज थी. इस मुश्किल समय में हम अपने फैंस और मीडिया से हमारा सपोर्ट करने और हमें प्राइवेसी देने का आग्रह करते हैं.''

Advertisement
नागा चैतन्य, समांथा रुथ प्रभु नागा चैतन्य, समांथा रुथ प्रभु

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST
  • पिछले साल अलग हुए थे चैतन्य-समांथा
  • तलाक पर पहली बार एक्टर ने की बात
  • तलाक के बाद खुश हैं चैतन्य

साउथ स्टार नागा चैतन्य ने एक्स वाइफ समांथा रुथ प्रभु संग तलाक पर चुप्पी तोड़ दी है. पहली बार चैतन्य ने अपने तलाक को लेकर बात की है. अक्टूबर 2021 में समांथा और चैतन्य ने अपने अलग होने का ऐलान था. दोनों ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट में कहा था कि वह अपनी लगभग चार साल चली शादी को खत्म कर रहे हैं. 

चैतन्य ने तलाक पर कही ये बात

Advertisement

इन दिनों नागा चैतन्य अपनी फिल्म Bangarraju के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस दौरान एक इंटरव्यू में उनसे तलाक पर सवाल किया गया. चैतन्य ने जवाब में कहा, ''अलग होना सही है. यह आपसी सहमति से लिया गया निर्णय है, जो दोनों लोगों की खुशी के लिए लिया गया है. अगर वो खुश हैं तो मैं खुश हूं. ऐसी स्थिति में तलाक बेस्ट डिसिजन है.''

पिछले साल समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के अलग होने की खूब अफवाहें उड़ रही थीं. दोनों ने पहले तो इस बारे में चुप्पी बनाए रखी थी. लेकिन अक्टूबर में दोनों ने बयान देते हुए खबरों की पुष्टि कर दी थी. 

तलाक के बाद Samantha-Naga का हुआ आमना-सामना, एक-दूसरे से बचाई नजर

स्टेटमेंट में किया था अलगाव का ऐलान 

नागा चैतन्य ने बयान में लिखा था, ''हमारे शुभचिंतकों के लिए, बहुत सोच विचार के बाद सैम और मैंने बतौर पति-पत्नी अपने रास्तों को अलग करने का फैसला लिया है. हम अपनी एक दशक लंबी दोस्ती को सौभाग्य की बात मानते हैं, यही हमारे रिश्ते की जरूरी चीज थी. इस मुश्किल समय में हम अपने फैंस और मीडिया से हमारा सपोर्ट करने और हमें प्राइवेसी देने का आग्रह करते हैं.''

Advertisement

Samantha नहीं थीं Naga Chaitanya की पहली पसंद, इस स्टारकिड से करना चाहते थे शादी

समांथा को है खुद पर गर्व

दिसंबर में फिल्मफेयर से समांथा ने अपने तलाक पर बात की थी. उन्होंने कहा, ''मुझे अभी भी अपनी जिंदगी जीनी है. मुझे पता है मैं अभी भी अपने पर्सनल इश्यू के साथ अपनी जिंदगी को जीऊंगी. मैं सरप्राइज हूं कि मैं कितनी ताकतवर थी. मुझे लगा था मैं एक कमजोर इंसान हूं. मुझे लगा था कि अलग होकर टूट जाऊंगी और मर जाऊंगी. मैंने नहीं सोचा था कि मैं यह सब सहन करने जितनी ताकतवर हूं. आज मुझे खुद पर गर्व है कि मैं कितनी ताकतवर हूं, क्योंकि पहले मुझे इस बारे में नहीं पता था.''

समांथा को हाल ही में फिल्म 'पुष्पा' में देखा गया था. उन्होंने फिल्म के गाने Oo Antava Oo Oo Antava में अल्लू अर्जुन के साथ परफॉर्म किया है. समांथा जल्द ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली हैं. वह डायरेक्टर फिलिप जॉन की फिल्म The Arrangements of Love में नजर आएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement