साउथ के आगे फीकी हिंदी फिल्में? किच्चा सुदीप बोले- हर चीज एक दिन खत्म होती है

कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप कुछ महीने पहले हिंदी भाषा पर अपने बयान को लेकर विवाद में आ गए थे. उन्होंने एक इवेंट में कहा था कि हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है. इस बयान के लिए ट्विटर पर अजय देवगन से उनकी बहस भी हुई थी. अब सुदीप ने साउथ फिल्मों के आगे संघर्ष करती हिंदी फिल्मों पर अपनी राय दी है.

Advertisement
किच्चा सुदीप किच्चा सुदीप

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) की फिल्म 'विक्रांत रोना' (Vikrant Rona) का ट्रेलर जून में रिलीज किया गया. ट्रेलर में फिल्म के विजुअल देखने के बाद जनता का मुंह खुला रह गया था और माना जा रहा है कि ये फिल्म शानदार होगी. ट्रेलर आने के पहले से ही फिल्म के जोरदार प्रोमोशन में जुटे सुदीप का हिंदी भाषा पर बयान विवादों में आ गया था. 

Advertisement

सुदीप ने एक इवेंट में कहा था कि हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है. उनकी इस बात से सोशल मीडिया पर माहौल काफी गर्म हो गया था. बात यहां तक जा पहुंची कि हिंदी फिल्मों के टॉप स्टार्स में से एक अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ट्विटर पर सुदीप की बात से अपनी नाराजगी जाहिर कर दी.

हालांकि, सुदीप ने बड़ी विनम्रता से उनकी बात का जवाब दिया था. अब किच्चा सुदीप ने फिर से कुछ ऐसा कहा है जो शायद हिंदी फिल्मों के फैन्स को नागवार गुजरे. 

साउथ बनाम बॉलीवुड पर बोले किच्चा 

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक नए इंटरव्यू में सुदीप ने हिंदी भाषी राज्यों में साउथ की फिल्मों के कामयाब होने पर बात की. उन्होंने कहा, "जब कंटेंट बोलने लगता है, तो वो जगह जगह पहुंचने लगता है. ये जबरदस्ती नहीं किया गया है. ये अपने आप ऑर्गेनिकली हो रहा है. ये कंटेंट की जीत है."

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि अभी तक ऐसा नहीं होने के पीछे क्या अलग-अलग कल्चर होना एक कारण था? तो उन्होंने कहा, "हम लोग हम दिल दे चुके सनम, मैंने प्यार किया देख रहे थे. हम शोले, हम साथ साथ हैं और कभी खुशी कभी गम भी देख रहे थे. यानी हमने बैंगलोर के के सिनेमा हॉल्स में इस कल्चर की, गुजराती और पंजाबी परिवारों की कहानियां देखी हैं. इसका लेना देना अलग कल्चर होने से नहीं है. अगर मैं आपको वो दूं जो आपने अभी तक देखा ही नहीं है, तो आप को दिलचस्पी होगी."

बंदिशें टूटने से हैं खुश 

किच्चा को खुशी है कि अब साउथ की फिल्म इंडस्ट्रीज से आने वाली फिल्मों को उत्तर भारत के थिएटर्स में रिलीज होने का मौका मिल रहा है और रिस्ट्रिक्शन हट रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, "हर चीज को एक न एक दिन तो खत्म होना ही है, जिसमें ये बंदिशें भी शामिल हैं. पहले भी साउथ की फिल्में नॉर्थ में आती थीं, लेकिन सैटेलाईट टीवी पर. मैं जब भी दिल्ली, गोवा, मुंबई या जयपुर जाता था तो लोग मुझे पहचानते थे और और कहते थे वो 'बाजीराव' वाला हीरो है. क्योंकि मेरी फिल्म 'केम्पे गौड़ा' को हिंदी में 'बाजीराव' के नाम से डब किया गया था."

Advertisement

'विक्रांत रोना' एक पैन इंडिया रिलीज है और इसे किच्चा की मातृभाषा कन्नड़ और हिंदी के अलावा पांच अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा. 'विक्रांत रोना' 28 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement