अच्छे सिनेमा की तलाश में इंटरनेट खंगालने वाली जनता कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' का ट्रेलर देखकर हैरान रह गई थी. हालांकि, हिंदी दर्शकों के लिए थोड़ी सी परेशानी वाली बात ये थी कि फिल्म सिर्फ कन्नड़ में ही लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई, जिनमें से अधिकतर साउथ इंडिया में थीं.
अब ऐसे बड़े वाले सिनेमा फैन्स के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आ गई है. 2018 में KGF जैसी फिल्म से जनता को सरप्राइज कर देने वाले होम्बाले फिल्म्स अब अपनी फिल्म 'कांतारा' को हिंदी में लेकर आ रहे हैं. नेशनल अवार्ड जीत चुके रिषभ शेट्टी 'कांतारा' के डायरेक्टर और लीड एक्टर हैं. फिल्म का हिंदी ट्रेलर रविवार को शेयर कर दिया गया और इसे सिर्फ एक बार देखने से शायद ही आपका दिल भरे.
कांतारा की कहानी
शॉर्ट में मामला ये है कि एक राजा ने देवता माने जाने वाले एक पत्थर के बदले अपनी कुछ जमीन गांव वालों को दे दी थी. अब कई सौ साल बाद राजा की मौजूदा पीढ़ी उस जमीन को वापिस पाना चाहती है. राजा को देवता ने कहा था कि जमीन देने की शर्त से वो पलटा तो अनर्थ होगा. एक तरफ राजा के वंशज अपनी जमीन पाना चाहते हैं, दूसरी तरफ एक फॉरेस्ट ऑफिसर है जिसे लगता है कि गांव वालों के तौर तरीके से जंगल को नुकसान पहुंच रहा है और वो जंगल को संरक्षित करना चाहता है.
लेकिन गांव वालों के जंगल से जुड़े अपने अलग मिथक हैं और उनका मानना है कि जब वो जंगल की सेवा करते हैं, तो जंगल पर उनका अधिकार भी है. इस पूरी कहानी के बीच में एक हीरो है शिवा जिसके परिवार की कहानी उस देवता की माइथोलॉजी से जुड़ी है. इस सारे पचड़े से देवता रुष्ट हो गया है और जंगल में अशांति है, आगे क्या होगा यही 'कांतारा' की कहानी है.
'कांतारा' की कहानी में बहुत सारे लेयर्स हैं जिनके बारे में हम पहले ही डिटेल में बता चुके हैं. अगर आपने नहीं पढ़ा है तो यहां पढ़ें:
क्या है खास?
फिल्म में साउथ इंडिया के तुलु नाडू कल्चर से जुड़ी कहानी है और एक रहस्यमयी धार्मिक अनुष्ठान 'भूत कोला' भी देखने को मिलेगा, जिसके बारे में हिंदी जनता को शायद कम ही जानकारी हो. 'कंतारा' में बहुत नए और फ्रेश विजुअल हैं और कहानी की परतों में देवता की माइथोलॉजी से लेकर जंगल और वहां रहने वालों का रिश्ता भी है.
ये सब स्क्रीन पर अभी तक बहुत ही कम देखने को मिला है. 'कांतारा' का ट्रेलर देखते हुए म्यूजिक पर भी आपका ध्यान जाएगा जो कानों को बहुत प्यारा और बहुत नया लगता है. यहां देखिए 'कांतारा' का ट्रेलर:
'कांतारा' साउथ में बहुत जोरदार बिजनेस कर रही है. फिल्म के कन्नड़ ट्रेलर पर हिंदी जनता के बहुत सारे कमेंट्स आपको मिल जाएंगे जिनमें लोग हिंदी में भी फिल्म रिलीज करने की रिक्वेस्ट कर रहे थे. हिंदी ट्रेलर के साथ 'कांतारा' की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. ये फिल्म 14 अक्टूबर को आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' के साथ रिलीज होगी.
इसी दिन सोनाक्षी सिन्हा-हुमा कुरैशी की 'डबल एक्स एल' और परिणीति चोपड़ा की 'कोड नेम तिरंगा' भी रिलीज हो रही है. 'कांतारा' का कंटेंट बहुत दमदार है और इसमें पूरी ताकत है कि ये इन तीनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे सकती है. अब 14 अक्टूबर के बाद ही पता चलेगा कि फैन्स 'कांतारा' को क्या रिस्पॉन्स देते हैं.
सुबोध मिश्रा