कन्नड़ में 30 सितंबर को रिलीज हुई 'कांतारा' इस समय हॉट टॉपिक है. थिएटर्स में 17 दिन बिता चुकी फिल्म जिस तरह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर रही है, वो ट्रेंड बहुत दिन बाद देखने को मिल रहा है. डायरेक्टर-एक्टर रिषभ शेट्टी की मेहनत पर्दे पर जमकर रंग ला रही है और फिल्म देखकर थिएटर्स से वापिस लौट रही जनता हैरान है कि उन्होंने स्क्रीन पर ये क्या कमाल देख लिया!
दो हफ्ते कर्नाटक और कन्नड़ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के बाद, 'कांतारा' तीसरे हफ्ते की शुरुआत में हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बता रहे हैं कि नई भाषाओं में रिलीज का फायदा फिल्म को खूब मिल रहा है और ये इस तरह कमाई कर रही है जैसे अभी तो खेल शुरू हुआ है. 20 अक्टूबर को फिल्म मलयालम में भी रिलीज होनी है और तब इसकी कमाई थोड़ी और बढ़ेगी. फिलहाल, आपको बताते हैं कि रविवार की कमाई से फिल्म ने क्या कमाल किए हैं.
17वां दिन सबसे कमाऊ
पिछले कुछ सालों में हर दिन कई-कई फिल्मों के रिलीज होने का असर ये हुआ है कि अब फिल्मों की बॉक्स ऑफिस लाइफ छोटी हो गई है और अधिकतर फिल्में अपनी बड़ी कमाई पहले हफ्ते में करती हैं. दूसरे वीकेंड के बाद कलेक्शन अच्छा-खासा गिर जाता है और दो हफ्तों बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बस घिसट रही होती है.
इस ट्रेंड को इसी साल विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' ने चैलेंज किया और पहले हफ्ते के करीब 97 करोड़ रुपये के मुकाबले, दूसरे हफ्ते में ऑलमोस्ट 109 करोड़ कमा डाले. लेकिन अब 'कांतारा' जो कर रही है वो अपने आप में बहुत अनोखा है. KGF मेकर्स की ये नई फिल्म तीसरे हफ्ते में असली रफ़्तार पकड़ रही है और इसकी असली वजह है कन्नड़ के साथ-साथ अन्य भाषाओं में इसकी रिलीज.
14 अक्टूबर को 'कांतारा' हिंदी में रिलीज हुई और 15 अक्टूबर को तमिल, तेलुगू में. 16 अक्टूबर, थिएटर्स में 'कांतारा' का 17वां दिन था और इस दिन फिल्म ने अपने बॉक्स ऑफिस रन का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.
रविवार के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का शुरूआती गणित बता रहा है कि 17वें दिन 'कांतारा' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 19.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फाइनल नंबर्स इससे भी ज्यादा हो सकते हैं.
रविवार को देश की सबसे बड़ी फिल्म
रिलीज के 17वें दिन 'कांतारा' देश की सबसे कमाऊ फिल्म रही और इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर, तमिल इंडस्ट्री से निकली मणि रत्नम की एपिक 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' से भी ज्यादा कलेक्शन किया. 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 7.55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जबकि 'कांतारा' की कमाई 19.50 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
हिंदी में इस शुक्रवार रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी', तेलुगू में सलमान खान-चिरंजीवी की 'गॉडफादर', तमिल में सिलंबरासन की VTK और धनुष की 'तिरुचित्राम्बलम', मलयालम में मामूटी की Rorschach, बंगाली में Karnasubarner Guptodhan और पंजाबी में 'बाबे भंगड़ा पौंदे ने' इस वक्त देश में चल रही बड़ी फिल्में हैं. और रविवार को इन सभी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 करोड़ रुपये से नीचे ही रहा.
हिंदी में भी दमदार कमाई
'कांतारा' के हिंदी वर्जन की कमाई भी बहुत बेहतरीन स्पीड से बढ़ी है. 1200 से कुछ ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'कांतारा' हिंदी ने पहले दिन 1.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन इसके मुकाबले, दूसरे दिन फिल्म की कमाई दोगुनी से भी ज्यादा हुई और शनिवार का कलेक्शन 2.75 करोड़ रुपये पहुंच गया. रविवार की रिपोर्ट्स कह रही हैं कि 'कांतारा' हिंदी को एक बार फिर से जंप मिला है और तीसरे दिन इसकी कमाई 4 करोड़ के करीब होने का अनुमान है.
दो हफ्ते के बाद भले 'कांतारा' हिंदी, तमिल, तेलुगू में रिलीज से बेनिफिट ले रही हो लेकिन इसका सबसे बड़ा कमाल ये है कि ऑरिजिनल कन्नड़ वर्जन की कमाई भी लगातार शानदार हो रही है. शनिवार को फिल्म के कन्नड़ वर्जन ने 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे और रविवार के कलेक्शन का अनुमान 9.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. और अभी तो 20 अक्टूबर को मलयालम में भी 'कांतारा' रिलीज होनी है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर नजर रखने वालों के लिए 'कांतारा' एक हैरान करने वाली फिल्म बन गई है.
सुबोध मिश्रा