सारा से NCB की पूछताछ के बाद इब्राहिम का पहला पोस्ट, बुरा वक्त गुजर जाने दो

इब्राहिम अली खान ने अभी अपना करियर शुरू भी नहीं किया है मगर वे फिल्मों में आने से पहले ही काफी पॉपुलर हो चुके हैं. कई लोग लुक्स में उन्हें अपने पिता सैफ अली खान की कार्बन कॉपी कहते हैं और यंग सैफ अली खान कहते हैं.

Advertisement
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान सारा अली खान और इब्राहिम अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

पिछला कुछ वक्त एक्ट्रेस सारा अली खान के लिए मुश्किल गुजरा. एक्ट्रेस को ड्रग्स मामले में एनसीबी ने समन किया और उनसे पूछताछ की. सारा उस समय गोवा वेकेशन पर थीं. वेकेशन के बीच में वे मुंबई आईं और पूछताछ में शामिल हुईं. दरअसल सोशल मीडिया पर सुशांत के फैन्स के अंदर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. कई सारे बॉलीवुड स्टार्स को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा. ऐसे में सारा अली खान के लिए ये वक्त जरा मुश्किल भले हो पर उनके भाई इब्राहिम अली खान उनका ढांढस बांध रहे और पॉजिटिविटी भी फैला रहे. एक्टर की लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट इस बात का सबूत है.  

Advertisement

इब्राहिम अली खान ने अभी अपना करियर शुरू भी नहीं किया है मगर वे फिल्मों में आने से पहले ही काफी पॉपुलर हो चुके हैं. कई लोग लुक्स में उन्हें अपने पिता सैफ अली खान की कार्बन कॉपी कहते हैं और यंग सैफ अली खान कहते हैं. इसके अलावा वे अपनी बहन और स्टार बन चुकी एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ भी वेकेशन एंजॉय करते हुए देखा जाता है. दोनों की क्यूट बॉन्डिंग तस्वीरों के जरिए नजर आती रहती है. हाल ही में इब्राहिम अली खान ने इंस्टाग्राम पर पूल में चिल करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की. 

 

फोटो में वे पोज देते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने एक पॉजिटिव मैसेज भी लिखा. इब्राहिम ने विन्सटन चर्चिल को कोट करते हुए लिखा- ''अगर आप बुरे वक्त से गुजर रहे हैं तो बुरे वक्त को गुजर जाने दीजिए.'' बता दें कि ड्रग्स मामले में सारा अली खान से एनसीबी की टीम ने 26 सितंबर को पूछताछ की थी. इस मामले में दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की गई थी. 

Advertisement

सोशल मीडिया से सारा ने बनाई दूरी

जब सारा अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ एयरपोर्ट पहुंची थीं तो मीडिया ने इस मामले में उनसे सवाल किया था. उस दौरान सारा ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया था. बता दें कि सारा अली खान ने इनदिनों सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी हुई है. अपनी ग्लैमरस फोटोज के अलावा अपने बचपन की क्यूट फोटोज शेयर करने वाली सारा ने पिछले एक महीने से इंस्टा पर कोई भी पोस्ट नहीं की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement