'52 गज का दामन' के बाद अब इस हरियाणवी गाने पर 500 मिलियन के पार व्यूज, देखें वीडियो

Haryanvi song: 52 गज का दामन गाना आप सभी ने सुना होगा और इसपर आए व्यूज ने तो रिकॉर्ड ही बना दिया था. अब एक और हरियाणवी गाना है जिस पर 500 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं.

Advertisement
हरियाणवी इंडस्ट्री का गाना मोटो पर 500 मिलियन से अधिक व्यूज हरियाणवी इंडस्ट्री का गाना मोटो पर 500 मिलियन से अधिक व्यूज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST
  • एक और हरियाणवी गाना हुआ सुपरहिट
  • पिछले साल रिलीज हुए गाने पर 500 मिलियन से अधिक व्यूज

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के लगभाग सारे गाने तेजी से वायरल होते हैं और लोगों की जबान पर भी चढ़ जाते हैं. व्यूज के मामले में भी हरियाणवी गाने बॉलिवुड गानों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. हाल ही में हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार का गाना 52 गज का दामन ने खूब वायरल हुआ था और इस पर 700 मिलियन से अधिक व्यूज आए थे. 

Advertisement

अब एक और हरियाणवी गाना है जिस पर 500 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं. इस गाने का नाम है मोटो. ये गाना पिछले साल जनवरी में  रिलीज किया गया था. तभी से ये गाना काफी लोकप्रिय हुआ है. ये गाना दिलेर खारकिया, अजय हुड्डा और हरियाणवी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रस अंजली राघव पर फिल्माया गया है. गाना पर फिलहाल 556,349,204 व्यूज आ चुके हैं. गाने में तीनों लोगों की क्यूट सी नोकझोंक दिखाई गई है.

बता दें कि इस गाने के अलावा सैंडल गाना भी यूट्यूब पर काफी वायरल है. इस गाने पर 600 मिलियन से अधिक व्यूज हैं. गाने में आपको अंजलि राघव और विजय वर्मा की जोड़ी दिखाई देगी. हरियाणा का लोक गीत मेरी सास के पांच पुतर थे इस गाने पर भी 500 मिलियन से अधिक व्यूज हैं.

Advertisement

हरियाणवी इंडस्ट्री और इसके कलाकार लोगों के दिलों में अपनी अच्छी खासी जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं. हरियाणवी अदाकारा जैसे सपना चौधरी ने तो बॉलिवुड से लेकर रियलिटी शो बिग बॉस तक का सफर तय किया है. वह जहां भी जाती है. लोग उनकी झलक पाने के लिए बेसब्र रहते हैं. ऐसी ही हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार है. इनके गाने की बात की जाए तो इनके अधिकतर गानों पर लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की संख्या में व्यूज हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement