Hansika Motwani Wedding Photos: दुल्हन बनीं हंसिका मोटवानी, शादी के मंडप पर पति ने किया Kiss, तस्वीरें Viral

शादी के दिन हंसिका मोटवानी बेहद खूबसूरत लगीं. सिर से लेकर पांव तक साज श्रृंगार में हंसिका की ब्यूटी देखने लायक थी. शादी में हंसिका ने रेड कलर का लहंगाा पहना. इस खूबसूरत लहंगे को हंसिका ने ट्रैडिशनल ज्वैलरी और बैंगल्स संग कैरी किया. सुहेल ने इस खास दिन शेरवानी पहनी. दूल्हा बने सुहेल कम हैंडसम नहीं लगे.

Advertisement
हंसिका मोटवानी-सुहेल कथूरिया हंसिका मोटवानी-सुहेल कथूरिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

फाइनली इंतजार खत्म हुआ. एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी अपने सपनों के राजकुमार से हो गई है. 4 दिसंबर को हंसिका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुहेल कथूरिया संग ब्याह रचाया. कपल ने जयपुर के मुंडोता फोर्ट में जिंदगी भर साथ रहने की कसमें खाईं. दुल्हन के लिबास में हंसिका की पहली तस्वीर सामने आ गई है.

हंसिका की हुई शादी

अपनी शादी के दिन हंसिका बेहद खूबसूरत लगी हैं. सिर से लेकर पांव तक साज श्रृंगार में हंसिका की ब्यूटी देखने लायक थी. शादी में हंसिका मोटवानी ने रेड कलर का लहंगाा पहना. इस खूबसूरत लहंगे को हंसिका ने ट्रैडिशनल ज्वैलरी और बैंगल्स संग कैरी किया. सुहेल कथूरिया ने इस खास दिन शेरवानी पहनी. दूल्हा बने सुहेल कम हैंडसम नहीं लगे. कपल साथ में मेड फॉर ईच अदर लगा. सुहेल और हंसिका की ये वेडिंग फोटोज वायरल हो रही हैं. मिडिल पार्टेड हेयर और ग्लोइंग मेकअप ने हंसिका के लुक में चार चांद लगाए.

Advertisement
सुहेल-हंसिका
हंसिका-सुहेल

परफेक्ट ब्राइड लगीं हंसिका

हंसिका के कलीरे सबसे खास थे. लॉन्ग हैवी कलीरों ने हंसिका के लुक में प्लस फैक्टर एड ऑन किया. शादी की तस्वीरें  सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. मंडप में हंसिका की शानदार एंट्री, वरमाला, फेरों की तस्वीरें और वीडियोज को मिस नहीं किया जाना चाहिए. हंसिका और सुहेल की शादी की रस्में मुंबई में माता की चौकी के बाद से शुरू हो गई थीं. इसके बाद कपल ने सूफी  नाइट, मेहंदी, हल्दी, संगीत में जमकर धमाल किया. शादी के सभी फंक्शंस में हंसिका मोटवानी स्टनर लगीं. उनके हर आउटफिट  क्लासी लगे. चाहे को माता की चौकी में पहनी लाल साड़ी हो  या हल्दी में पहना सफेद सूट. हंसिका की ब्यूटी से फैंस की नजरें नहीं हट रहीं.

जयपुर में हंसिका और सुहेल के शादी के फंक्शंस 2 दिसंबर से शुरू हो गए थे. ये कपल टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. सुहेल और हंसिका की ड्रीमी वेडिंग की तरह उनका मैरिज प्रपोजल भी कम शानदार नहीं था. सुहेल ने अपनी लेडीलव को एफिल टावर के सामने प्रपोज किया था. कपल एक दूसरे का बिजनेस पार्टनर तो पहले से था. अब वे लाइफ पार्टनर भी बन चुके हैं.

Advertisement

हंसिका और सुहेल को शादी की बहुत मुबारकबाद. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement