'इतना मारा कि टूट गया था जबड़ा... जान से मारने की दी धमकी', बॉयफ्रेंड ने किया एक्ट्रेस का यौन शोषण

बॉयफ्रेंड ने फ्लोरा की पिटाई कर डाली थी. फ्लोरा को समझ नहीं आया कि आखिर उसने ऐसा किया क्यों था, जबकि वो एक अच्छा इंसान था. उस शख्स ने फ्लोरा से उनका फोन तक ले लिया था, ताकि वो किसी को बता ना पाए कि क्या हुआ है. यहां तक कि उसने एक्ट्रेस के माता-पिता को मारने तक की धमकी दी थी.

Advertisement
फ्लोरा सैनी फ्लोरा सैनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

गंदी बात फेम एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने हाल ही में अपने साथ हुए बुरे बर्ताव पर खुलकर बात की. फ्लोरा ने मीटू के दौरान खुलासा किया था कि उनका लिवइन पार्टनर कैसे उन्हें सेक्शुअली अब्यूज किया था. इस बारे में बात करते हुए फ्लोरा ने कहा कि कैसे वो उन्हें मार डालना चाहता था. उसने एक्ट्रेस को धमकी भी दी थी कि अगर फ्लोरा उसे छोड़ कर गईं तो उनके पेरेंट्स को मार देगा. 

Advertisement

बॉयफ्रेंड ने किया प्रताड़ित

न्यूज18 से इंटरव्यू में फ्लोरा ने बताया कि, एक फिल्म प्रोड्यूसर जो कि उनका बॉयफ्रेंड था, के साथ रहने के लिए उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था. बॉयफ्रेंड ने फ्लोरा से कहा था कि वो साबित करें उससे कितना प्यार करती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो शुरुआत में इतना स्वीट था कि पेरेंट्स भी उसकी रिएलिटी नहीं देख पाए. लेकिन साथ रहने के एक हफ्ते के अंदर ही उसका असली चेहरा सामने आ गया. 

बॉयफ्रेंड ने फ्लोरा की पिटाई कर डाली थी. फ्लोरा को समझ नहीं आया कि आखिर उसने ऐसा किया क्यों था, जबकि वो एक अच्छा इंसान था. उस शख्स ने फ्लोरा से उनका फोन तक ले लिया था, ताकि वो किसी को बता ना पाए कि क्या हुआ है. बॉयफ्रेंड ने एक्ट्रेस को धमकी भी दी कि अगर उन्होने किसी को बताया और उसे छोड़कर जाने की कोशिश की तो वो फ्लोरा के माता-पिता की जान ले लेगा. 

Advertisement

शख्स के खिलाफ की पुलिस कम्प्लेंट 

फ्लोरा ने आपबीती बताते हुए कहा कि एक रात उसने एक्ट्रेस को इतना मारा कि उनका जबड़ा टूट गया था. उसने उस रात कहा था कि वो उन्हें जान से मार डालेगा. फ्लोरा को उस वक्त अपनी मां के कहे वो बातें याद आईं कि जब भी किसी ऐसे सिचुएशन में फंसो, तो ये मत सोचो कि तुम्हारे पास पैसे है या नही, कपड़े है या नहीं, बस वहां से भाग जाओ. फ्लोरा ने वही किया, और भागकर सीधा अपने घर पहुंचीं. 

फ्लोरा इसके बाद अपने पेरेंट्स के साथ बॉयफ्रेंड के खिलाफ पुलिस कम्प्लेंट फाइल करने भी पहुंचीं. लेकिन पुलिस ने बॉयफ्रेंड के कहने पर रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया. बाद किसी तरह फ्लोरा ने हाथ से लिखकर कम्प्लेंट फाइल करवाई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement