इंतजार खत्म हुआ सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कपल ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ में फैमिली और दोस्तों के बीच जन्म-जन्म तक साथ निभाने की कसमें खाईं. दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल भी दुल्हन बनने जा रही हैं. वहीं राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को पुलिस ने पकड़ लिया. आदिल पर 504, 506, 323 और 406 की चार धाराएं लगाई गई हैं, जिसके तहत पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. फिल्म रैप में जानिए मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ.
7 फरवरी का दिन सिद्धार्थ और कियारा के लिए उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन बन गया है. दोनों लव बर्ड्स ने शाही अंदाज में शादी कर ली है. इस ग्रैंड वेडिंग में दोनों के परिवार और करीबी लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई.
दुल्हन बनने जा रहीं स्मृति ईरानी की बेटी, जानें कौन है शनेल?
दुल्हन बनने जा रही स्मृति ईरानी की बेटी, जानें कौन है शनेल?
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला शादी के बंधन में जा रहे हैं. शनेल की रॉयल वेडिंग जोधपुर के खींवसर फोर्ट से होने वाली है. शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की वेडिंग फंक्शन 7 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक चलेंगे.
राखी सावंत के पति को पुलिस ने पकड़ा, एक्ट्रेस ने दर्ज कराई थी मारपीट की FIR
मंगलवार की सुबह राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को पुलिस ने पकड़ लिया. फिलहाल आदिल पर 504, 506, 323 और 406 की चार धाराएं लगाई गई हैं, जिसके तहत पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. आदिल अभी ओसिवारा के पुलिस स्टेशन में हैं, जहां उनके फोन जब्त कर लिए गए हैं और उनसे पूछताछ जारी है.
अक्षय ने भारत के नक्शे पर रखे पैर! यूजर्स ने बताया 'देशद्रोही', बोले- शर्म करो
अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स का मानना है कि अक्षय कुमार ने भारत के नक्शे पर पैर रखे हैं. यूजर ने लिखा- भाई थोड़ी तो इज्जत कर लिया करो हमारे भारत की. दूसरे ने लिखा- ये क्या है शर्म करलो, इंडिया को भी नहीं छोड़ा कनाडियन कुमार.
पिछले 13 दिनों में ये पहली बार है जब किंग खान की मूवी पठान ने सिंगल डिजिट में कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने सेकंड मंडे 8 करोड़ का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन किया है. पठान ने 13 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 422 करोड़ के करीब कलेक्शन कर लिया है.
aajtak.in