Film Wrap: ब्रह्मास्त्र का कलेक्शन 150 के पार, उर्वशी रौतेला ने मांगी ऋषभ पंत से माफी

आज के हमारे फिल्म रैप में देखें, ब्रह्मास्त्र का अब तक का कलेक्शन जबरदस्त रहा है. ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन से सीधा KGF 2 और RRR जैसी बड़ी फिल्मों की लीग में पहुंची 'ब्रह्मास्त्र' मंगलवार को 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है. अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह का कलेक्शन कर रही है, उससे जमकर रिकॉर्ड्स बन रहे हैं.

Advertisement
रणबीर कपूर, उर्वशी रौतेला रणबीर कपूर, उर्वशी रौतेला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

आज के हमारे फिल्म रैप में देखें, ब्रह्मास्त्र का अब तक का कलेक्शन जबरदस्त रहा है. ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन से सीधा KGF 2 और RRR जैसी बड़ी फिल्मों की लीग में पहुंची 'ब्रह्मास्त्र' मंगलवार को 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है. अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह का कलेक्शन कर रही है, उससे जमकर रिकॉर्ड्स बन रहे हैं. वहीं ऋषभ पंत को लेकर उर्वशी के सुर बदले-बदले लग रहे हैं. एक्ट्रेस क्रिकेटर से पैचअप करने के मूड में हैं. 

Advertisement

110 साल पुराने क्लब में होगा Ali Fazal-Richa Chadha का वेडिंग रिसेप्शन, मेंबरशिप पाने के लिए लगते कई साल
बॉलीवुड में जल्द ही शहनाइयां बजने वाली हैं. ब्यूटीफुल एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल अगले महीने शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल की शादी की तारीख भी सामने आ गई है. ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की रस्में 3 दिनों तक चलेंगी. 

आर्यन ने कराया फोटोशूट, गौरी खान ने की तारीफ शाहरुख बोले- क्या यह टी-शर्ट मेरी है?
किंग खान के लाडले बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) फैन्स के साथ धरे-धीरे अपना कनेक्शन बढ़ा रहे हैं. पिछले साल जब इनका नाम ड्रग्स केस में सामने आया तो सभी के लिए यह बड़ा झटका था, लेकिन आर्यन खान को इसमें क्लीनचिट मिल चुकी है. आर्यन खान पब्लिक में काफी अपीयरेंस देने भी लगे हैं. पार्टी में शामिल होने लगे हैं. बहन के साथ कई बार इन्हें शूटिंग सेट पर भी स्पॉट होते देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम पर भी इन्होंने कुछ दिनों पहले वापसी की है. 

Advertisement

जेल में रहकर घटा KRK का 10 किलो वजन, पानी पीकर काटे 10 दिन
बॉलीवुड फिल्म क्रिटीक और एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके जेल से बाहर हैं. साधारण जीवन जी रहे हैं. अब क्योंकि वह जेल से बाहर आ गए हैं. 10 दिन वहां बिताने की सारी जानकारी वह अपने फैन्स को ट्वीट के जरिए दे रहे हैं. एक-एक करके केआरके खुलासे कर रहे हैं. केआरके का कहना है कि जेल के अंदर वह 10 दिन रहे और उन्होंने 10 किलो वजन कम किया. वह केवल पानी पर रहे. 

180 करोड़ के पार होगा ब्रह्मास्त्र का पहला हफ्ता! लेकिन सलमान का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल
रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' ने बॉक्स ऑफिस (Brahmastra Box Office) पर धुआंधार शुरुआत करके सभी को हैरान कर दिया है. फिल्म का सपोर्ट करने वालों को भी इतने जोरदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) की उम्मीद नहीं थी, ऐसे में हेटर्स पर तो इसकी कमाई कहर ही है. हालांकि, 'ब्रह्मास्त्र' की स्पीड पर सोमवार ने थोड़ी सी लगाम लगाई है.

Rishabh Pant संग पैचअप करना चाहती हैं Urvashi Rautela? हाथ जोड़कर बोलीं- I am Sorry
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत तो कभी पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह को लेकर उर्वशी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. ऋषभ पंत और उर्वशी के बीच तो इस समय जंग छिड़ी हुई है. लेकिन अब उर्वशी ने ऋषभ पंत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. 

Advertisement

रिवीलिंग हाई स्लिट ड्रेस पहन Urfi Javed को इतराना पड़ा महंगा, यूजर्स ने किया ट्रोल
ग्लैमर गर्ल उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपनी सेंसेशनल अदाओं से कहर बरपा दिया है. उर्फी ने इंस्टा पर अपना नया ग्लैमरस लुक शेयर कर एक बार फिर फैंस के दिलों की धड़कनों को तेज कर दिया है. वीडियो में उर्फी ब्लू रिवीलिंग आउटफिट पहन टशन मारती हुए नजर आ रही हैं. मगर हेटर्स हैं कि उर्फी के आउटफिट और लुक पर कमेंट्स कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement