Film Wrap: सामने आई 'दृश्यम 2' की रिलीज डेट, रेड पेंट से ढकी उर्फी ने बॉडी

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. फैन्स जिस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह आ गया है. फिल्म 'दृश्यम 2' 18 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.

Advertisement
अजय देवगन अजय देवगन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. अजय देवगन 'दृश्यम 2' के साथ बड़े पर्दे पर एक बारी फिर वापसी करने वाले हैं. दर्शकों को 2 और 3 अक्टूबर का दिन, बिल्स, सीडी और स्वामी चिन्मयानंद जी के महासत्संग से जुड़े राज के बारे में बताने आ रहे हैं. उर्फी जावेद हर बार कुछ अलग और नया करती दिखती हैं. रेजर, जंजीर और कांच के बाद उर्फी जावेद रेड कलर के ग्लिटर से अपनी बॉडी को रंगे हुए दिख रही हैं.

Advertisement

The Kapil Sharma Show: कभी कपिल के शो में ऑड‍ियंस में बैठीं, अब गेस्ट बनकर आई ये एक्ट्रेस
'विक्रम वेधा' फिल्म 30 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इस फिल्म से योगिता बिहानी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'द कपिल शर्मा शो' में योगिता बिहानी बतौर ऑडियन्स बनकर साल 2017 में आई थीं. दिलजीत संग इनका रोमांटिक डांस वीडियो खूब वायरल हुआ था. 

O Sajna गाने पर हुई ट्रोलिंग का नहीं नेहा पर असर, धनश्री संग फिर 'पायल है छनकाई' पर किया डांस 
नेहा कक्कड़ ने खास अंदाज में धनश्री वर्मा को बर्थडे विश किया है. नेहा कक्कड़ ने धनश्री वर्मा संग मैंने पायल है छनकाई के रीमिक्स सॉन्ग ओ सजना पर डांस करते हुए एक स्पेशल BTS वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नेहा और धनश्री दोनों ही मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement

Drishyam 2: 'महासत्संग' में क्या हुआ था? खुलने जा रहा है बड़ा राज, इस दिन आएगी दृश्यम 2
फैन्स जिस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह आ गया है. फिल्म 'दृश्यम 2' 18 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. 2 और 3 अक्टूबर के दिन आखिर क्या हुआ था, इससे जुड़े हर राज का पर्दापाश होता नजर आने वाला है. अजय ने भी पोस्ट के जरिए फिल्म के टीजर की ओर इशारा किया है.

66 की Pak एक्ट्रेस ने कराया एंटी एजिंग ट्रीटमेंट, नाराज फैन्स बोले- लड़कियों को बिगाड़ो मत
पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी 66 साल की हैं. लेकिन वे उम्र के इस पड़ाव पर और भी ज्यादा जवां और खूबसूरत दिखना चाहती हैं. वैसे तो बुशरा पहले से ही काफी खूबसूरत हैं, लेकिन अपनी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ाने के लिए उन्होंने एंटी एजिंग ट्रीटमेंट का सहारा लिया, जिसके बाद से वो ट्रोल हो रही हैं.

Kangana Ranaut की 'इमरजेंसी' में सतीश कौशिक की एंट्री, निभाएंगे इस दमदार नेता का किरदार
कंगना रनौत की इमरजेंसी में सतीश कौशिक की एंट्री हो गई है. सतीश कौशिक फिल्म में नेता जगजीवन राम का रोल अदा करने जा रहे हैं. कंगना ने पोस्टर शेयर कर फिल्म से सतीश कौशिक का फर्स्ट लुक शेयर किया है. पोस्टर में सतीश कौशिक बाबू जी यानी जगजीवन राम के रोल में ढले दिख रहे हैं. 

Advertisement

अजय देवगन से 'पोन्नियिन सेल्वन' का कनेक्शन, क्या बॉक्स ऑफिस को देगा एक और बड़ी हिट?
मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' का पार्ट 1 इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज होने जा रहा है. तमिल में बनी ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी. बॉलीवुड स्टार अजय देवगन का इस फिल्म से एक बड़ा कनेक्शन है. कोरोना महामारी के बाद से अजय का कनेक्शन तीन बड़ी हिट फिल्में दे चुका है. क्या इस बार अजय कनेक्शन 'पोन्नियिन सेल्वन' को भी हिट करवाएगा?

उर्फी के पास नहीं बचे कपड़े? रेड पेंट से कवर की बॉडी, देखें Video
उर्फी जावेद हर बार कुछ अलग और नया करती दिखती हैं. रेजर, जंजीर और कांच के बाद उर्फी जावेद रेड कलर के ग्लिटर से अपनी बॉडी को रंगे हुए दिख रही हैं. यकीनन आपने उर्फी के हर लुक देखे होंगे, उनकी जमकर तारीफ भी की होगी. पर लेकिन ये वाला लुक सबसे ग्लैमरस और अलग हैं. 

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह का जलवा, एक झलक देखने को छत पर चढ़ गए फैन्स  
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की पॉपुलैरिटी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. हाल ही में अक्षरा एक स्टेज परफॉर्मेंस देने के लिये बिक्रमगंज पहुंची थीं. वहां पहुंचते ही अक्षरा सिंह को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. सड़क से लेकर छत तक पर अक्षरा के चाहने वाले नजर आ रहे थे. देखें वीडियो. 

Advertisement

जब बिग बॉस ने 'महाभारत फेम दुर्योधन' को घर से निकाला, क्या थी वजह?
बिग बॉस हाउस में महीनों तक अपने गुस्से को कंट्रोल रखना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. यहां हर दिन नये झगड़े होते हैं. बिग बॉस 8 में महाभारत फेम दुर्योधन को भी गुस्सा आया था और उन्होंने आर्य बब्बर के साथ हाथपाई कर डाली थी. इसके बाद उन्हें शो से आउट कर दिया था. 

Jhalak Dikhla Jaa 10: नोरा फतेही का 'लावणी' डांस, देखकर माधुरी दीक्षित ने मारी सीटी
'झलक दिखला जा 10' में इस बार नोरा फतेही नौवारी साड़ी, नाक में नथ और 'लावणी' डांस करती नजर आने वाली हैं. मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नोरा फतेही की डांस परफॉर्मेंस देख माधुरी दीक्षित खुद को रोक नहीं पाती हैं और तुरंत उठकर सीटी बजाती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement