फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. इस गाने की अगर बात करें तो ढिंचैक पूजा ने लिरिक्स को तो रीक्रिएट किया है, साथ ही एमीनेम के म्यूजिक वीडियो के सीन्स को भी रीक्रिएट करने की कोशिश की है. इसके अलावा करण ने फोटो शेयर करते हुए चंद शब्दों में ये बताने की कोशिश की है कि फिल्म में नागार्जुन एक पावरफुल रोल अदा करने जा रहे हैं.
A R Rahman ने बेटी खतीजा रहमान के लिए रखा म्यूजिकल वेडिंग रिसेप्शन, दिग्गज सितारों ने बढ़ाई पार्टी की शान
खतीजा की जिंदगी के खास लम्हें पर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण, जावेद अली, सोनू निगम, हनी सिंह, संगीतकार शिवमणि और जतिन पंडित ने पहुंचकर शाम की रौनक बढ़ा दी.
Happy Birthday Sidhu Moose Wala: नम आंखों से पेरेंट्स ने मनाई सिद्धू मूसेवाला की बर्थ एनिवर्सरी, वीडियो
पंजाब के यंग, स्मार्ट और टैलेंटेड सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स उनका सोशल मीडिया अकाउंट चला रहे हैं. यहीं पर वह पल-पल की अपडेट दे रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला ने अबतक जितने भी गाने गाए हैं, सभी पॉपुलर हुए हैं.
Dhinchak Pooja ने दिया हॉलीवुड गाने को देसी अंदाज, यूजर्स बोले- कोई वेव रह गई तो वो भी आने दो
इस गाने की अगर बात करें तो ढिंचैक पूजा ने लिरिक्स को तो रीक्रिएट किया है, साथ ही एमीनेम के म्यूजिक वीडियो के सीन्स को भी रीक्रिएट करने की कोशिश की है. गाने के लिरिक्स को काफी इंस्पीरेशनल रखा गया है, जिससे दर्शकों में बिना डर कर जीने की एक उम्मीद पैदा की जा सके.
Britney Spears ने शादी में पहनी करोड़ों की ज्वेलरी, दूल्हे की जगह Madonna को किया Kiss
ब्रिटनी स्पीयर्स और सैम असगारी ने शादी कर ली है और दोनों की वेडिंग फोटोज किसी फेयरटेल से आई लग रही हैं. हॉलीवुड की फेमस पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने 28 साल के मंगेतर सैम असगारी संग एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी रचाई. यहां हॉलीवुड के कई सेलेब्स कपल की खुशी में शामिल होने पहुंचे थे. अब शादी की फोटोज और डिटेल्स सामने आ गई हैं.
बिकिनी पर चूड़ी-झुमका पहनकर Namrata Malla ने लगाया देसी तड़का, फैंस बोले- जवाब नहीं
भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Namrata Malla) को याद भर कर लो उसके बाद वो फैंस के सामने नई फोटोज और वीडियोज लेकर हाजिर हो जाती हैं. वैसे नम्रता मल्ला की नई फोटोज देख कर कई लोगों के होश उड़ने वाले हैं.
'ब्रह्मास्त्र' में नंदी बनकर अपना दम दिखायेंगे Nagarjuna, सामने आया फर्स्ट लुक
करण ने फोटो शेयर करते हुए चंद शब्दों में ये बताने की कोशिश की है कि फिल्म में नागार्जुन एक पावरफुल रोल अदा करने जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया है कि 15 जून को ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है.
जिस स्टेज पर KK ने किया था परफॉर्म, Arjun Kanungo ने बताया उसका सच, बोले- मैं सांस नहीं ले पा रहा था
अर्जुन कानूनगो की पोस्ट से तो यही जाहिर हो रहा है कि अगर सही समय पर शो बंद कर दिया जाता, तो केके की जान बच सकती थी. केके की डेथ के बाद उनके आखिरी शो के कई वीडियोज भी शेयर किये गये, जिसमें वो बिल्कुल ठीक नहीं नजर आ रहे थे.
Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 8: सम्राट पृथ्वीराज की कमाई में आई भारी गिरावट, अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पस्त
सम्राट पृथ्वीराज को अभी से ही डिजास्टर घोषित कर दिया गया है. 3 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार यानी 10 जून को कमाई के मामले में लगभग 81 प्रतिशत की गिरावट देखी.
Aryan Khan ड्रग्स केस को लेकर जब इमोशनल हो गए थे Shah Rukh Khan, नम आंखों के साथ कही थी ये बात
Aryan Khan case: एनसीबी अधिकारी आर्यन ड्रग्स मामले की जांच के दौरान शाहरुख खान से भी मिले थे. अब संजय सिंह ने खुलासा किया है कि शाहरुख खान ने बेटे के बारे में उनसे क्या बात की थी.
किसके कहने पर Urfi Javed ने इंस्टा पर बदला अपना नाम? बोलीं- वायरल होने से पैसे नहीं आते
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये बताया था कि किंग खान उनके क्रश हैं. इंस्टा स्टोरी पर शाहरुख खान की फोटो शेयर करते हुए उर्फी लिखती हैं कि मैं आर्यन के उम्र की हूं, लेकिन मुझे उनके पापा पर क्रश हैं.
aajtak.in