Film Wrap: नरगिस फाखरी ने कुबूला उदय चोपड़ा संग था रिश्ता, केबीसी में नजर आएंगे नीरज चोपड़ा

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. रॉकस्टार एक्ट्रेस नरगिस फाखरी पैंडेमिक के समय से यूएस में रह रही हैं. इस दौरान वे सोशल मीड‍िया के जर‍िए अपने भारतीय फैंस संग जुड़ी हुई हैं. एक समय था जब नरगिस और एक्टर-प्रोड्यूसर उदय चोपड़ा के लव अफेयर की चर्चा जोरों पर थी.

Advertisement
नरगिस फाखरी नरगिस फाखरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. रॉकस्टार एक्ट्रेस नरगिस फाखरी पैंडेमिक के समय से यूएस में रह रही हैं. इस दौरान वे सोशल मीड‍िया के जर‍िए अपने भारतीय फैंस संग जुड़ी हुई हैं. एक समय था जब नरगिस और एक्टर-प्रोड्यूसर उदय चोपड़ा के लव अफेयर की चर्चा जोरों पर थी.

Advertisement

उदय चोपड़ा संग पांच साल रिलेशन में थीं नरगिस फाखरी, बोलीं 'अफसोस है कि...' 

रॉकस्टार एक्ट्रेस नरगिस फाखरी पैंडेमिक के समय से यूएस में रह रही हैं. इस दौरान वे सोशल मीड‍िया के जर‍िए अपने भारतीय फैंस संग जुड़ी हुई हैं. एक समय था जब नरगिस और एक्टर-प्रोड्यूसर उदय चोपड़ा के लव अफेयर की चर्चा जोरों पर थी. अब एक इंटरव्यू में नरग‍िस ने आख‍िरकार उदय संग अपने रिलेशनश‍िप का खुलासा कर दिया है.

KBC 13: हॉट सीट पर बैठेंगे नीरज चोपड़ा-पी श्रीजेश, अमिताभ बच्चन बोले-हिंदुस्तान जिंदाबाद 

प्रोमो में देखा जा सकता है कि दोनों दिग्गज हस्तियों के स्टेज पर एंट्री करने पर महानायक अमिताभ बच्चन जोर से कहते हैं हिंदुस्तान जिंदाबाद. नीरज चोपड़ा और श्रीजेश केबीसी के मंच पर अपने मेडल पहनकर एंट्री करते हैं.  उनकी एंट्री से सेट पर एक अलग ही तरह का जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है.

Advertisement

फरहान अख्तर संग शिबानी दांडेकर ने शेयर की स्टाइलिश मिरर सेल्फी, हुई वायरल 

इस नई तस्वीर को शिबानी दांडेकर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. तस्वीर में शिबानी, फरहान अख्तर संग लिफ्ट में नजर आ रही हैं. तस्वीर में शिबानी ने ब्राउन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है. इसके उन्होंने ओवरसाइज्ड कोट और ब्राउन फ्लैट्स को पहना है.  वहीं फरहान अख्तर, कैजुअल ग्रे पैन्ट्स, व्हाइट टी-शर्ट और ग्रे ब्लेजर में नजर आ रहे हैं.

अक्षय कुमार की मां के निधन के बाद PM मोदी ने पत्र लिखकर जताया दुख, कही ये बात

अक्षय कुमार की मां के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्टर को पत्र लिखकर अपना दुख जताया है. पीएम मोदी ने पत्र में लिखा-"बहुत मेहनत और स्ट्रगल करने के बाद आपको कामयाबी मिली है. आपने एक बड़ा नाम बनाया है और अपनी लगन से फेम कमाया है. "

अर्चना पूरण सिंह ने कपिल शर्मा शो से शेयर किया फनी BTS Video 

शो की शुरुआत में ऐसा सुनने में आया था कि अर्चना पूरण सिंह इसका हिस्सा नहीं बनेंगी मगर उन्होंने बाद में इस बात की जानकारी साझा कर दी थी कि वे शो का हिस्सा होने जा रही हैं. अर्चना इस शो को खूब एंजॉय करती हैं और फैंस के लिए कुछ मजेदार बीटीएस वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक नया बीटीएस वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement